हाजीपुर में 12 लाख रुपए की लूट, अपराधियों ने पैर में मारी गोली

वैशाली जिले में बेखौफ अपराधियों का तांडव जारी है. इसी क्रम में अपराधियों ने सराय थाना क्षेत्र के सराय बाजार में चीनी व्यवसायी के 12 लाख रुपए लूट लिए हैं.

author-image
Jatin Madan
New Update
loot pic

फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

वैशाली जिले में बेखौफ अपराधियों का तांडव जारी है. इसी क्रम में अपराधियों ने सराय थाना क्षेत्र के सराय बाजार में चीनी व्यवसायी के 12 लाख रुपए लूट लिए हैं. इतना ही नहीं व्यवसायी के एक कर्मी को गोली मारकर लहूलुहान कर दिया है. जख्मी का इलाज हाजीपुर सदर अस्पताल में किया जा रहा है. जिससे खतरे से बाहर बताया गया है. बताया जा रहा है कि सराय थाना क्षेत्र के रहने वाले सोनू चौधरी चीनी के थोक व्यापारी हैं, जिनके कर्मी अजय कुमार चीनी गद्दी से 12 लाख रुपए लेकर सराय बाजार स्थित यूको बैंक में जमा कराने जा रहे थे. अजय कुमार अभी बैंक के गेट पर ही पहुंचे थे कि अपाचे बाइक से आए हथियारबंद तीन अपराधियों ने उन पर धावा बोल दिया. 

Advertisment

इससे पहले अजय कुमार कुछ समझ पाते उनके हाथ में रुपयों से भरा बैग छीन लिया और उनके पैर में एक गोली मारकर मौके से फरार हो गए. जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद जख्मी हालत में उन्हें आनन-फानन में हाजीपुर सदर अस्पताल इलाज के लिए लाए. गोली जख्मी के पैर में लगी है. वहीं, घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. 

पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से तलाश कर रही है. जिससे अपराधियों की शिनाख्त हो सके. मामले की जानकारी देते हुए जख्मी अजय कुमार ने बताया कि बैंक में हम घुस ने ही वाले थे कि पीछे से आए अपराधियों ने हाथ से बैग छीना और गोली मार दी. उस बैग में 12 लाख रुपए थे. 

रिपोर्ट : दिवेश कुमार

Source : News State Bihar Jharkhand

Vaishali Police Vaishali News Hajipur News Loot Bihar News
      
Advertisment