Rohtas Crime: बिहार के रोहतास से एक शर्मनाक मामला सामने आया है. यहां एक मूकबधिर नाबालिग लड़की के साथ एक शख्स ने घिनौना काम कर दिया. मामला कस्तूरबा आवासीय छात्रावास का है, जहां मूकबधिर किशोरी के साथ एक ड्राइवर ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. पीड़ित छात्रा की मां की शिकायत पर पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपी ड्राइवर को पटना के फुलवारीशरीफ से गिरफ्तार कर लिया.
जानकारी के मुताबिक पूरा मामला रोहतास जिले के डालमियानगर थाना क्षेत्र के एक गांव का है. यहां 15 वर्षीय मूकबधिर छात्रा को बहला-फुसलाकर एक युवक ने गंदा काम किया. इस मामले में पीड़ित छात्रा की मां ने डेहरी थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस ने विशेष टीम गठित कर पटना के फुलवारीशरीफ स्थित एक घर से रंजीत कुमार को हिरासत में ले लिया.
मामले में डालमियानगर थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. वहीं, पीड़िता का डेहरी के अनुमंडलीय अस्पताल में मेडिकल जांच करायी गयी है. मूकबधिर छात्रा से दुष्कर्म के आरोपी रंजीत कुमार को पुलिस ने पटना के फुलवारीशरीफ से गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आरोपी डेहरी के एक भाजपा कार्यकर्ता की गाड़ी का ड्राइवर है. इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
कोर्ट में दर्ज होगा बयान
SDPO पंकज कुमार ने बताया कि मूकबधिर छात्रा से रेप करने के आरोपी को पटना के फुलवारीशरीफ से गिरफ्तार किया गया है. पीड़ित छात्रा की मां के शिकायत पर डेहरी थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है. पीड़िता का अस्पताल में मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है. आरोपी को कोर्ट पेश कर बयान दर्ज कराया जाएगा. इसके बाद आगे की कार्रवाई करते हुए सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.