रोहिणी आचार्य ने Twitter पर संभाला RJD के लिए मोर्चा, BJP को बताई दंगाई पार्टी!

रोहिणी आचार्य एक के बाद एक ट्वीट कर बीजेपी पर हमला बोला रही हैं. कभी वह तेजस्वी की तस्वीरों को शेयर करके बीजेपी पर कटाक्ष कर रही हैं तो कभी किसी और तरीके से.

रोहिणी आचार्य एक के बाद एक ट्वीट कर बीजेपी पर हमला बोला रही हैं. कभी वह तेजस्वी की तस्वीरों को शेयर करके बीजेपी पर कटाक्ष कर रही हैं तो कभी किसी और तरीके से.

author-image
Shailendra Shukla
New Update
Rohini

फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

आरेजीडी चीफ लालू यादव की पुत्री रोहिणी आचार्य काफी दिनों में सुर्खियों में बनी हुई हैं. पहले तो वो अपनी किडनी डोनेट करके लालू यादव को एक नई जिंदगी देकर सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी रहीं और अब एक बार फिर से आरजेडी की तरफ से ट्विटर पर अप्रत्यक्ष तौर पर मोर्चा संभाल लिया है. रोहिणी आचार्य एक के बाद एक ट्वीट कर बीजेपी पर हमला बोला रही हैं. कभी वह तेजस्वी की तस्वीरों को शेयर करके बीजेपी पर कटाक्ष कर रही हैं तो कभी किसी और तरीके से.

Advertisment

ताजा मामले में उन्होंने बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए बीजेपी को दंगा भड़काने वाली पार्टी बताया है. रोहिणी आचार्य ने ट्वीट किया, 'दंगा भड़काना जिसकी फितरत है नाम जिसका भारतीय जनता पार्टी है..'. एक अन्य ट्वीट में रोहिणी आचार्य ने बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की तस्वीर के साथ आरजेडी द्वारा बीजेपी पर तंज कसते हुए ट्वीट को रिट्वीट करते हुए ट्वीट किया, 'वाह तेजस्वी, पढ़ाई, दवाई, कमाई और सिंचाई की तूने बातें करके बीजेपी जैसी दंगाई पार्टी को बिहार से नामोनिशान मिटा दिया..'  

पिता लालू को रोहिणी आचार्य ने दी नई जिंदगी

कि 5 दिसम्बर को सिंगापूर में लालू यादव का सफल किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था. लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने अपने पिता को किडनी डोनेट किया था. लालू प्रसाद की दोनों किडनी 28 प्रतिशत तक ही काम कर रही थी जो कि ट्रांसप्लांट के बाद लगभग 70 प्रतिशत काम कर रही है.  सिंगापुर से किडनी ट्रांसप्लांट कराकर आरजेडी चीफ लालू यादव भारत लौट आए हैं. डॉक्टरों के द्वारा उन्हें इन्फेक्शन से बचने की सलाह दी गई है और लोगों से ज्यादा ना मिलने-जुलने की सलाह दी गई है.

ये भी पढ़ें-JDU नेता सुनील सिंह मर्डर केस: जमीन के लिए भाई की जोरू ने रची थी हत्या की साजिश, 2 गिरफ्तार

Bihar rjd supremo lalu prasad yadav daughter rohini yadav donate kidney  singapore - Bihar: लालू प्रसाद यादव को बेटी रोहिणी डोनेट करेंगी किडनी,  ऑपरेशन के लिए 24 नवंबर को सिंगापुर जा ...

लालू की दूसरी संतान हैं रोहिणी आचार्य

रोहिणी आचार्य आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव के नौ संतानों में दूसरी संतान हैं. 43 वर्षीय रोहिणी का जन्म 1 जून 1979 को पटना में हुआ था. पढ़ाई के दौरान ही उनका नाम रोहिणी आचार्य रखा गया था. रोहिणी ने मेडिकल क्षेत्र को करियर के रूप में चुना था. उन्होंने जमशेदपुर के MGM मेडिकल कॉलेज से MBBS भी किया है लेकिन कभी भी डॉक्टरी की प्रैक्टिस रोहिणी आचार्य ने नहीं की है.

HIGHLIGHTS

  • रोहिणी आचार्य ने फिर बोला बीजेपी पर हमला
  • एक के बाद एक ट्वीट कर कसा तंज
  • बीजेपी को बताया दंगाई पार्टी

Source : News State Bihar Jharkhand

Lalu Yadav Bihar News RJD bihar politics news Rohini Acharya Bihar political news Rohini Acharya tweet
      
Advertisment