Advertisment

रोहिणी आचार्य ने रूडी को दिया जवाब, कहा- खोखले लोग शोर ज्यादा मचाते हैं

बिहार की सारण लोकसभा सीट हॉट सीट बनी हुई है. इस सीट पर एनडीए की तरफ से दिग्गज नेता राजीव प्रताप रूडी हैं तो वहीं महागठबंधन की तरफ से आरजेडी प्रत्याशी रोहिणी आचार्य चुनावी मैदान में है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
rudy and rohini

रोहिणी आचार्य ने रूडी को दिया जवाब( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

बिहार की सारण लोकसभा सीट हॉट सीट बनी हुई है. इस सीट पर एनडीए की तरफ से दिग्गज नेता राजीव प्रताप रूडी हैं तो वहीं महागठबंधन की तरफ से आरजेडी प्रत्याशी रोहिणी आचार्य चुनावी मैदान में है. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य पहली बार इस चुनाव के साथ राजनीति में एंट्री कर रही है. रोहिणी आक्रामक अंदाज में नजर आ रही हैं और चुनावी प्रचार में लगी हुई हैं. रोहिणी अपने प्रतिद्वंदी राजीव प्रतापी रूडी पर जुबानी हमला करने का एक मौका नहीं छोड़ रही है. मीडिया से लेकर सोशल मीडिया हर जगह रोहिणी रूडी को घेरती दिख रही हैं. एक बार फिर रविवार को रोहिणी ने रूडी पर निशाना साधते हुए अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि पराजित होने की प्रबल संभावना से ग्रसित लोग ही झूठे - भ्रामक प्रचार - प्रॉपगेंडा की आड़ में अपना कायरपन छिपाते हैं .. गलत नहीं कहा - माना और जाना गया है कि " खोखले बर्तन - खोखली चीजें - खोखले लोग शोर ज्यादा मचाते हैं " ..लड़ना है तो सामने से लड़ो. कब तक लड़ोगे डरे - छिपे.

यह भी पढ़ें- RJD ने दिया पीएम मोदी को जवाब, कहा- शहजादों से बैर नहीं, शहंशाह तेरी खैर नहीं

रोहिणी ने ट्वीट कर दिया रूडी को जवाब

दरअसल, यह रोहिणी ने रूडी के उस बयान पर यह प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने कहा था कि चुनावी हलफनामे के अनुसार रोहिणी का पता पटना है, छपरा नहीं. वहीं, अगर वो जीत गई तो उनसे मिलने के लिए सिंगापुर या अंतरिक्ष जाना पड़ेगा. बता दें कि जब से रोहिणी ने छपरा से अपना नामांकन भरा है, तब से विपक्ष यह आरोप लगा रही है कि नामांकन में दी गई जानकारी सही नहीं है. जिसके बाद से यह सवाल उठाए जा रहे हैं कि क्या नामांकन रद्द हो जाएगा? उधर आरजेडी प्रवक्ता नवल किशोर ने यहा जानकारी दी है कि रोहिणी का नामांकन मंजूर हो चुका है और बीजेपी सिर्फ भ्रम फैला रही है.

पांचवें चरण में होगा सारण में मतदान

आपको बता दें कि बिहार में कुल 40 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. बिहार में दो चरणों का मतदान हो चुका है और तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होना है. वहीं, सारण में पांचवें चरण चरण का मतदान 20 मई को होना है.

HIGHLIGHTS

  • रोहिणी आचार्य ने रूडी को दिया जवाब
  • कहा- खोखले लोग शोर ज्यादा मचाते हैं
  • पांचवें चरण में होगा सारण में मतदान

Source : News State Bihar Jharkhand

सारण लोकसभा सीट राजीव प्रताप रूडी लोकसभा चुनाव 2024 rajiv pratap rudy Saran Lok Sabha Seat Elections 2024 रोहिणी आचार्य Lok Sabha Elections 2024 Rohini Acharya
Advertisment
Advertisment
Advertisment