Rohini Acharya on Rabri Devi Notice: तेज प्रताप फिलहाल पटना के 26 एम स्टैंड रोड स्थित सरकारी बंगले में रहते हैं. अब यह बंगला बिहार सरकार में मंत्री लखेंद्र कुमार को आवंटित किया गया है.
Rohini Acharya on Rabri Devi Notice: राबड़ी देवी को आवास खाली करने के नोटिस पर बिहार की सियासत गरमा गई है. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को सरकारी आवास खाली करने का नोटिस क्या मिला, बिहार की राजनीति में जुबानी जंग तेज हो गई है. इस मुद्दे पर लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने नीतीश सरकार पर तीखा हमला बोला है.
रोहिणी ने कहा कि सरकार अगर चाहे तो लालू प्रसाद यादव को घर से बेघर कर दे, लेकिन 'जनता के दिलों से कैसे निकाल पाएगी?' उन्होंने आगे लिखा कि अगर सरकार लालू यादव की सेहत का ख्याल नहीं रख पा रही, तो कम से कम उनके राजनीतिक कद का सम्मान तो करे. रोहिणी ने नीतीश कुमार पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि 'लालू जी का अपमान करना ही सुशासन बाबू की प्राथमिकता बन गया है.'
राबड़ी देवी को भेजे गए नोटिस के बाद से ही आरजेडी में नाराजगी है. पार्टी नेता सरकार पर बदले की राजनीति करने का आरोप लगा रहे हैं. उनका कहना है कि जिस योगदान के लिए लालू यादव और राबड़ी देवी को जाना जाता है, उस सम्मान का ध्यान रखते हुए सरकार को संवेदनशीलता दिखानी चाहिए.
इसी बीच, बिहार की सियासत से जुड़ी एक और बड़ी खबर सामने आई है. आरजेडी नेता और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव को भी अपना सरकारी आवास खाली करना होगा. तेज प्रताप फिलहाल पटना के 26 एम स्टैंड रोड स्थित सरकारी बंगले में रहते हैं. अब यह बंगला बिहार सरकार में मंत्री लखेंद्र कुमार को आवंटित किया गया है. इसका मतलब है कि तेज प्रताप को यह मकान जल्द ही खाली करना पड़ेगा.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us