/newsnation/media/post_attachments/images/2016/10/20/96-rocky-yadav.jpg)
रॉकी यादव को मिली ज़मानत
बिहार सरकार रॉकी यादव को हाई कोर्ट से मिली ज़मानत के ख़िलाफ़ सुप्रीम कोर्ट जायेगी। गया के चर्चित आदित्य सचदेवा हत्याकांड के मुख्य आरोपी रॉकी यादव को बुधवार को जमानत मिलाी थी।
हाई कोर्ट के इस फैसले के बाद आदित्य सचदेवा के पिता श्याम सुंदर ने अफ़सोस ज़ाहिर करते हुए कहा, 'पर्याप्त सबूत होते हुए भी इंसाफ़ नहीं मिला, एक बार फिर धनबल और बाहुबल के सामने सत्य की हार हुई है।'
We have all the proofs with us but still justice is denied, money & power has again silenced the truth: Shyam Sundar pic.twitter.com/Z7eAYNpX3V
— ANI (@ANI_news) October 20, 2016
वहीं आदित्य की मां ने कहा, 'मेरा बेटा अब वापस नहीं आएगा, हम अब भी न्याय की उम्मीद कर रहे हैं। कम से कम गुनहगार को तो उसकी ग़लती का एहसास होना ही चाहिए।'
We've lost our child & he wont come back but still we are looking for justice, he (Rocky Yadav) should realise his mistake: Mother of Aditya pic.twitter.com/cZkTNDC2I2
— ANI (@ANI_news) October 20, 2016
आदित्य सचदेव हत्याकांड में आरोपी रॉकी के पिता व पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष बिंदी यादव को जमानत मिल चुकी है। बिंदी पर हत्याकांड के सबूतों से छेड़छाड़ का आरोप था। रॅाकी यादव की गिरफ्तारी के दौरान घर पर पड़ी छापेमारी के दौरान शराब मिलने पर रॅाकी की मां मनोरमा देवी को भी गिरफ्तार कर लिया गया था। हालांकि बाद में मनोरमा देवी को भी जमानत मिल गई थी।
रॅाकी यादव को जमानत मिलने के बाद विपक्ष ने कानून और व्यवस्था को लेकर नीतीश सरकार पर निशाना साधा है। विपक्ष के नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा, 'पहले शहाबुद्दीन, फिर राजबल्लभ और अब रॅाकी यादव को जमानत मिल गई है। नीतीश कुमार इन गुंडों को जेल से बाहर निकलने में मदद कर रही हैं. लालू?'
Fst Shahbuddin, then Rajballabh & now Rocky Yadav got bail.Why Nitish is helping these goons to come out of jail.Lalu ?
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) October 19, 2016