logo-image

सीतामढ़ी में सेवानिवृत्त शिक्षक के घर डकैती, बंधक बनाकर लूटे लाखों की संपत्ति

जिले के कन्हौली में सेवानिवृत्त शिक्षक के घर में घुसकर डकैतों ने लाखों रुपये लूट की वारदात को अंजाम दिया.

Updated on: 01 Oct 2022, 07:25 PM

Sitamarhi:

जिले के कन्हौली में सेवानिवृत्त शिक्षक के घर में घुसकर डकैतों ने लाखों रुपये लूट की वारदात को अंजाम दिया. घटना कन्हौली थाना क्षेत्र के कन्हौली गांव की है, जहां शुक्रवार की मध्यरात्रि रात लाठी-डंडे और हथियार से लैस 18 से अधिक डकैतों ने वार्ड 4 निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक रामस्वरूप मंडल के घर पर धावा बोल दिया. डकैतों ने घर के अंदर 12.30 बजे ताला तोड़कर प्रवेश किया. ताला टूटने की आवाज सुनकर गृहस्वामी रामस्वरूप मंडल बाहर निकल कर पूछा कि कौन है, तभी घर के अंदर 12-15 की संख्या में हाफ पैंट व गंजी पहने नकाबपोशों ने एक कमरे में शिक्षक, पुत्र सह चिमनी व जेसीबी विक्रेता मनोज मंडल, पतोहू प्रियंका कुमारी को बंद कर दिया, जबकि शिक्षक की पत्नी रामपरी देवी से हथियार के बल पर घर के एक-एक कमरे की तलाशी लिया.

हर कमरे के आलमीरा, पेटी बिछावन कपड़े, थैला, पन्नी ,पर्स तक को खंगाल दिया. इसके बाद डकैतों ने सोने-चांदी के 30 भर के जेवरात समेत 1 लाख 67 हजार नगद रुपए की संपत्ति लूटकर फरार हो गए. जाते वक्त डकैतों ने सीसीटीवी का सीडीआर भी अपने साथ ले गई. पीड़ित शिक्षक ने बताया कि लगभग 30 मिनट तक लूटपाट की गई. घटना की जानकारी पर ग्रामीण व जनप्रतिनिधियों ने कन्हौली थाना को इसकी जानकारी दी. गश्ती दल को घटना स्थल पहुंचने पर रोकने के लिए घटनास्थल से 200 मीटर पूर्व सड़क पर तीन बम व पश्चिम दिशा में मेजरगंज-कन्हौली पथ के समीप एक धमाके किया. घटना की सूचना पर डीएसपी सुबोध कुमार लगभग 2.30 बजे पहुंच स्थिति का जायजा लिया.

रिपोर्टर- आनंद बिहारी सिंह