लुटेरे SBI की कृषि ब्रांच में सुरंग बना लगा रहे थे सैंध, जानें फिर क्या हुआ

इसकी सफाई के दौरान सफाईकर्मीयों को इसमे सुरंग दिखी जो बैंक और ए टी एम (ATM) की ओर जा रहा था.

इसकी सफाई के दौरान सफाईकर्मीयों को इसमे सुरंग दिखी जो बैंक और ए टी एम (ATM) की ओर जा रहा था.

author-image
yogesh bhadauriya
New Update
pjimage  10

बिहार के नवादा की घटना( Photo Credit : News Nation)

बिहार के नवादा में लुटेरों की फिल्मी अंदाज़ में बैंक लूट की कोशिश नाकाम हो गई. दरअसल शहर के मुख्य बाज़ार में एस बी आई (SBI) का कृषि ब्रांच है जिसके आगे एक विशाल ड्रेनेज है. इसकी सफाई के दौरान सफाईकर्मीयों को इसमे सुरंग दिखी जो बैंक और ए टी एम (ATM) की ओर जा रहा था. मामला समझ आने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को यहां से गेस सिलेंडर, कटर, रस्सी और कई अन्य चीजें बरामद हुई हैं. बैंक मेनेजर ने बताया की फिलहाल हम लोगों ने कोरोना के कारण ए टी एम बंद कर रखा था. इन लूटेरों को इन्तजार इसके शुरु होने का होगा.  मैनेजर ने बताया कि एक से दो दिन में इस एटीएम को शुरु किया जाना था.

Advertisment

Source : Rajnish Sinha

Bihar ATM Loot
      
Advertisment