Bihar News: गोपालगंज की लुटेरी दुल्हन, शादी के 13 दिन बाद ही सबकुछ लेकर फरार

बड़े ही धूमधाम से पंकज कुमार की शादी अनिशा कुमारी के साथ हुई थी. पंकज जहां अपनी शादी को लेकर सपने ही बुन रहा था कि पत्नी ने उसके सारे सपनों पर पानी फेर दिया.

बड़े ही धूमधाम से पंकज कुमार की शादी अनिशा कुमारी के साथ हुई थी. पंकज जहां अपनी शादी को लेकर सपने ही बुन रहा था कि पत्नी ने उसके सारे सपनों पर पानी फेर दिया.

author-image
Rashmi Rani
एडिट
New Update
dulhan

लुटेरी दुल्हन( Photo Credit : फाइल फोटो )

फिल्मों में आपने लुटेरी दुल्हन को तो देखा ही होगा. जो शादी के बाद पति को लूट कर फरार हो जाती है. बिहार के गोपालगंज से भी एक ऐसी ही खबर सामने आ रही है. जहां बड़े ही धूमधाम से पंकज कुमार की शादी अनिशा कुमारी के साथ हुई थी. पंकज जहां अपनी शादी को लेकर सपने ही बुन रहा था कि पत्नी ने उसके सारे सपनों पर पानी फेर दिया. शादी के महज 13 दिन बाद ही दुलहन घर के सारे कीमती सामना लेकर अपने प्रेमी के साथ भाग गई. घर में रखे कैश, गहने और मोबाइल जो कुछ भी उसके हाथ लगा वो सबकुछ लेकर फरार हो गई. 

Advertisment

यह भी पढ़ें : Bihar News: पति ने पत्नी को प्रेमी के साथ रंगेहाथों पकड़ा, उसके बाद जो किया जान हो जाएंगे हैरान

22 जून को हुई थी शादी 

मामला उचकागांव थाना क्षेत्र के रघुआ गांव की है. जहां  22 जून को पंकज कुमार की शादी बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के रायगढ़ गांव निवासी अनिशा कुमारी से हुई थी. शादी के बाद जब वो ससुराल आई तो बेहद खुश भी थी. पांच जुलाई को उसके चाचा मिलने के लिए घर भी आय थे. सब कुछ ठीक चल रहा था. रात में सभी ने खाना खाया और सोने चल गए. जब हम सभी सुबह उठे तो वो घर में थी ही नहीं. जिसके बाद ग्रामीणों ने ये जानकरी दी कि किसी लड़के के साथ स्टेशन पर उसे देखा गया है. जब तक हम सभी वहां पहुंचते वो अपने प्रेमी के साथ भागने में कामयाब हो गई. ससुराल वालों ने बताया कि दुल्हन अपने साथ घर का सारा सामान भी ले गई है. लाखों रुपय के गहने और कीमती सामान लेकर वो घर से चली गई है. सभी ने पुलिस से इस मामले में न्याय की गुहार लगाई है.    

HIGHLIGHTS

  • शादी के बाद पति को लूट कर हो गई फरार 
  • बड़े ही धूमधाम से पंकज कुमार की हुई थी शादी
  • दुलहन अपने प्रेमी के साथ भाग गई

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News Gopalganj Police Gopalganj Crime News Gopalganj News Today
Advertisment