बिहार में ट्रक चालक से अवैध वसूली करते 5 पुलिसकर्मी गिरफ्तार

सारण के पुलिस अधीक्षक हरिकिशोर राय ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार की रात दिघवारा थाना क्षेत्र में एक ट्रक चालक से अवैध रूप से पैसा वसूली करने के आरोप में एक एएसआई सहित पांच पुसिकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है.

सारण के पुलिस अधीक्षक हरिकिशोर राय ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार की रात दिघवारा थाना क्षेत्र में एक ट्रक चालक से अवैध रूप से पैसा वसूली करने के आरोप में एक एएसआई सहित पांच पुसिकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है.

author-image
yogesh bhadauriya
New Update
बिहार में ट्रक चालक से अवैध वसूली करते 5 पुलिसकर्मी गिरफ्तार

प्रतीकात्मक तस्वीर

बिहार में सारण जिले के दिघवारा थाना क्षेत्र में एक ट्रक चालक से अवैध वसूली करने के आरोप में पांच पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है. सारण के पुलिस अधीक्षक हरिकिशोर राय ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार की रात दिघवारा थाना क्षेत्र में एक ट्रक चालक से अवैध रूप से पैसा वसूली करने के आरोप में एक एएसआई सहित पांच पुसिकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है. राय शुक्रवार स्वयं रात की गश्त पर निकले थे. उन्होंने इन पुलिसकर्मियों को एक चौक पर ट्रक चालक से पैसा वसूलते रंगे हाथ पकड़ लिया.

Advertisment

यह भी पढ़ें-  जानिए फिर क्या हुआ जब गांव वालों के हाथ लगा अपनी मां से बिछड़ा हुआ हाथी का बच्चा

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार पुलिसकर्मियों में एएसआई बैजू शर्मा, होमगार्ड ड्राइवर रामजीत सिंह, स्पेशल आग्जिलरी पुलिस (सैप) के जवान मोहम्मद अलाउद्दीन अंसारी, प्रेम कुमार यादव और गया केश्वर शामिल हैं. राय ने कहा कि पकड़े गए पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

Source : आईएनएस

Bihar News Bihar Truck driver Truck Crushed
      
Advertisment