RJD के नए पोस्टर में नीतीश कुमार पर निशाना- कुर्सी के प्यारे बिहार के हत्यारे

इसी क्रम में मंगलवार को बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने एक बार फिर नया पोस्टर जारी किया है.

इसी क्रम में मंगलवार को बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने एक बार फिर नया पोस्टर जारी किया है.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
लालू यादव को बड़ा झटका, झारखंड हाई कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका

'पोस्टर वार' का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है.( Photo Credit : New State)

बिहार में राजनीतिक दलों के बीच 'पोस्टर वार' का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी क्रम में मंगलवार को बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने एक बार फिर नया पोस्टर जारी किया है. राजद द्वारा जारी किए गए पोस्टर के जरिए नीतीश कुमार की सरकार पर निशाना साधा गया है. इस पोस्टर पर लिखा गया है, "कुर्सी के प्यारे बिहार के हत्यारे." पोस्टर में बिहार के नक्शे को लोगों के साथ डूबता हुआ दिखाया गया है, जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके सहयोगी उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को एक कुर्सी पर बैठा हुआ दिखाया गया है.

Advertisment

पोस्टर पर लिखा गया है, "लूट रहा है बिहारी और लुट रहा बिहार, कुर्सी-कुर्सी खेल रही खिलाड़ी सरकार. किया शोषण, उत्पीड़न अत्याचार, दिया बेरोजगारी और भ्रष्टाचार. चोरी से आई चोर सरकार, ले डूबी पूरा बिहार."

यह भी पढ़ें- बिहार : असहाय परिवार के लिए 'वरदान' साबित हुआ सोशल मीडिया

इससे पहले सोमवार को भी राजद ने एक पोस्टर जारी किया था, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कुर्सी के पीछे छिपते दिखाया गया था, जबकि लोग उनसे लगातार न्याय, स्वास्थ्य, विकास, शिक्षा, रोटी, सुरक्षा कहां है, को लेकर प्रश्न करते नजर आ रहे हैं.

उल्लेखनीय है कि राजद और जद (यू) के बीच लगातार पोस्टर वार चल रहा है. अब देखना है कि राजद के इस पोस्टर के जवाब में जद(यू) किस तरीके से जवाब देता है.

Source : News State

RJD Bihar poster war
Advertisment