बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद से ही राजनीति में उलट-फेर देखने को मिल रहा है. साथ ही बयानबाजी का दौर भी शुरू है. ऐसे में RJD पार्टी को लालू यादव का इंतज़र है. तेजस्वी यादव से ये सवाल भी किया गया था कि क्या कैबिनेट विस्तार में लालू प्रसाद आएंगे ऐसे में अब RJD समर्थकों के लिए अच्छी खबर है RJD सुप्रीमों कल पटना आ रहे हैं. उनका पटना आना काफी ख़ास माना जा रहा है.
लालू यादव नीतीश कैबिनेट के विस्तार समारोह में शामिल होंगे. बता दें कि, 16 अगस्त को सरकार के मंत्रिमंडल का पहला विस्तार किया जाएगा. ऐसे में लालू यादव का पटना आना सत्ता परिवर्तन में अहम भूमिका बताई जा रही है. भले ही वे अपनी बीमारी के कारण दिल्ली चले गए थे या राजनीति में एक्टिव नहीं दिख रहे थे लेकिन उन्होंने नई सरकार की जमीन तैयार करने में मुख्य भूमिका निभाई है.
आपको बता दें कि लालू प्रसाद यादव पिछले दिनों राबड़ी आवास में सीढ़ियों से गिर गए थे. इस दौरान उनके कमर और कंधे में चोट आई थी, जिसके बाद उन्हें पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जब उनकी तबियत में कोई सुधार नहीं हुआ तो उन्हें दिल्ली ले जाया गया था. लेकिन कल फिर से लालू यादव पटना लौट रहें हैं. वहीं, ये भी कयास लगाए जा रहें है कि कल मंत्रियों के नाम फाइनल कर लिए जाएंगे.
Source : News Nation Bureau