Bharat Bandh: भारत बंद का आह्वान, जानें बुधवार को क्या खुला रहेगा क्या रहेगा बंद?
छांगुर बाबा को मिलनी चाहिए कड़ी सजा, जो दूसरों के लिए बने नजीर: अनिल राजभर
बर्थडे स्पेशल: 'शोले' की राधा का नहीं देख पाए दुख, 'ठाकुर' का पसीजा दिल, डायरेक्टर को पड़ा था समझाना
'लकड़बग्घा 2' में शामिल हुईं सारा जेन डियास, बोलीं- 'इसका लंबे समय से सपना देख रही थी'
मंडी : नाले में उफान ने मचाई गांव में तबाही, उजड़े आशियाने, प्रभावितों ने लगाई मदद की गुहार
नीतू कपूर के जन्मदिन पर बेटी रिद्धिमा का इमोशनल पोस्ट, ' मां आप सारी खुशियों की हकदार हो'
सूर्या के साथ काम करना चाहती हैं 'लव मैरिज' फेम मीनाक्षी दिनेश, बोलीं- 'वह शानदार एक्टर'
Saiyaara Trailer: प्यार और जुनून की कहानी है अहान पांडे-अनीत पड्डा की सैयारा, लोगों को आई 'आशिकी 2' की याद
Bihar Assembly Election 2025 live: चुनाव से पहले बिहार में महिलाओं के लिए 35 फीसदी आरक्षण का एलान

नीतीश चाचा ने बिहार के 15 साल लूट, झूठ और बंदरबांट से बर्बाद कर दिए- आरजेडी

बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से फिर बड़ा हमला बोला है.

बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से फिर बड़ा हमला बोला है.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
नीतीश चाचा ने बिहार के 15 साल लूट, झूठ और बंदरबांट से बर्बाद कर दिए- आरजेडी

'नीतीश चाचा ने बिहार के 15 साल लूट, झूठ और बंदरबांट से बर्बाद कर दिए'( Photo Credit : फाइल फोटो)

बिहार (Bihar) की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से फिर बड़ा हमला बोला है. राज्य के अंदर लगातार बढ़ती आपराधिक घटनों को लेकर आरजेडी (RJD) ने नीतीश सरकार को घेरा. आरजेडी ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार ने बिहार के 15 बहुमूल्य साल लूट, झूठ और बंदरबांट से बर्बाद कर दिए हैं, ये वो भी जानते हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः प्रशांत किशोर ने सुशील मोदी को फिर टारगेट किया, कह दी यह बड़ी बात

राष्ट्रीय जनता दल ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, 'नीतीश चाचा जानते हैं कि उन्होंने बिहार के 15 बहुमूल्य वर्ष लूट, झूठ और बंदरबांट से बर्बाद कर दिए. अब जनता से वोट मांगने के लिए उनके पास दिखाने के लिए कोई अपना कोई काम नहीं है. सो बेचारे अब BJP की हिंदू मुस्लिम राजनीति, दंगे, पाकिस्तान, सीएए-एनआरसी और एनपीआर जैसे मुद्दों पर ही निर्भर हैं.'

यह भी पढ़ेंः उपेंद्र कुशवाहा के धरने में नहीं पहुंचे महागठबंधन के नेता, अकेले ही बनानी पड़ी 'मानव शृंखला'

इससे पहले सूबे की मुख्य विपक्षी पार्टी ने अपने ट्वीट में लिखा, 'नीतीश सरकार की लचर कानून व्यवस्था की कृपा से लूटपाट और छिनतई का एक और नया स्वरूप चल निकला है. यह है बैंकों और ATM से धन निकासी कर के निकले लोगों से हर रोज़ धड़ल्ले से होने वाला लूटपाट. हर रोज बिहार में औसतन 10 से अधिक ऐसी वारदातें हो रही हैं. लेकिन सरकार और प्रशासन बेपरवाह है.'

बता दें कि बिहार में लगातार क्राइम का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. हर रोज अपराधी चोरी, लूट और मर्डर जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ऐसे में पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठते हैं तो विपक्ष इन घटनाओं को लेकर सरकार को कटघरे में खड़ा करता रहा है.

यह वीडियो देखेंः 

Bihar News Patna RJD Party Hindi News Bihar
      
Advertisment