/newsnation/media/post_attachments/images/2020/01/25/R-34-49.jpg)
'नीतीश चाचा ने बिहार के 15 साल लूट, झूठ और बंदरबांट से बर्बाद कर दिए'( Photo Credit : फाइल फोटो)
बिहार (Bihar) की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से फिर बड़ा हमला बोला है. राज्य के अंदर लगातार बढ़ती आपराधिक घटनों को लेकर आरजेडी (RJD) ने नीतीश सरकार को घेरा. आरजेडी ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार ने बिहार के 15 बहुमूल्य साल लूट, झूठ और बंदरबांट से बर्बाद कर दिए हैं, ये वो भी जानते हैं.
यह भी पढ़ेंः प्रशांत किशोर ने सुशील मोदी को फिर टारगेट किया, कह दी यह बड़ी बात
राष्ट्रीय जनता दल ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, 'नीतीश चाचा जानते हैं कि उन्होंने बिहार के 15 बहुमूल्य वर्ष लूट, झूठ और बंदरबांट से बर्बाद कर दिए. अब जनता से वोट मांगने के लिए उनके पास दिखाने के लिए कोई अपना कोई काम नहीं है. सो बेचारे अब BJP की हिंदू मुस्लिम राजनीति, दंगे, पाकिस्तान, सीएए-एनआरसी और एनपीआर जैसे मुद्दों पर ही निर्भर हैं.'
नीतीश चाचा जानते हैं कि उन्होंने बिहार के 15 बहुमूल्य वर्ष लूट, झूठ और बंदरबांट से बर्बाद कर दिए!
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) January 25, 2020
अब जनता से वोट माँगने के लिए उनके पास दिखाने के लिए कोई अपना कोई काम नहीं है!
सो बेचारे अब BJP की हिंदू मुस्लिम राजनीति दंगे पाकिस्तान #CAA_NRC_NPR जैसे मुद्दों पर ही निर्भर हैं!
यह भी पढ़ेंः उपेंद्र कुशवाहा के धरने में नहीं पहुंचे महागठबंधन के नेता, अकेले ही बनानी पड़ी 'मानव शृंखला'
इससे पहले सूबे की मुख्य विपक्षी पार्टी ने अपने ट्वीट में लिखा, 'नीतीश सरकार की लचर कानून व्यवस्था की कृपा से लूटपाट और छिनतई का एक और नया स्वरूप चल निकला है. यह है बैंकों और ATM से धन निकासी कर के निकले लोगों से हर रोज़ धड़ल्ले से होने वाला लूटपाट. हर रोज बिहार में औसतन 10 से अधिक ऐसी वारदातें हो रही हैं. लेकिन सरकार और प्रशासन बेपरवाह है.'
नीतीश सरकार की लचर कानून व्यवस्था की कृपा से लूटपाट और छिनतई का एक और नया स्वरूप चल निकला है!
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) January 24, 2020
यह है बैंकों व ATM से धन निकासी कर के निकले लोगों से हर रोज़ धड़ल्ले से होने वाला लूटपाट!
हर रोज़ बिहार में औसतन सौ से अधिक ऐसी वारदातें हो रही हैं पर सरकार व प्रशासन बेपरवाह है।
बता दें कि बिहार में लगातार क्राइम का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. हर रोज अपराधी चोरी, लूट और मर्डर जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ऐसे में पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठते हैं तो विपक्ष इन घटनाओं को लेकर सरकार को कटघरे में खड़ा करता रहा है.
यह वीडियो देखेंः