उपेंद्र कुशवाहा के बयान पर RJD का पलटवार, कहा-बताएं BJP से क्या डील हुई?

राष्ट्रीय लोक जनता दल के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के निशाने पर तेजस्वी यादव हैं. बुधवार को उपेंद्र कुशवाहा ने तेजस्वी यादव के बहाने नीतीश कुमार पर राजनैतिक हमला किया था.

राष्ट्रीय लोक जनता दल के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के निशाने पर तेजस्वी यादव हैं. बुधवार को उपेंद्र कुशवाहा ने तेजस्वी यादव के बहाने नीतीश कुमार पर राजनैतिक हमला किया था.

author-image
Jatin Madan
New Update
Mrityunjay Tiwari

RJD प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी( Photo Credit : फाइल फोटो)

राष्ट्रीय लोक जनता दल के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के निशाने पर तेजस्वी यादव हैं. बुधवार को उपेंद्र कुशवाहा ने तेजस्वी यादव के बहाने नीतीश कुमार पर राजनैतिक हमला किया था. उपेंद्र कुशवाहा लोगों को जागरूक करने के लिए विरासत बचाओ नमन यात्रा करेंगे. उपेंद्र कुशवाहा के बयान पर RJD ने पलटवार किया है. RJD प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा बताएं बीजेपी के साथ उनकी क्या डील हुई है? जिस जंगलराज की वापसी की बात उपेंद्र कुशवाहा आज बोल रहे हैं, 2020 के चुनाव में 32 हेलीकॉप्टर के साथ एनडीए के नेता यही आरोप लगा रहे थे, लेकिन जनता का फैसला सबके सामने आया. 

बीजेपी के पास कोई चेहरा नहीं

Advertisment

मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि बीजेपी के पास कोई चेहरा नहीं है. यही कारण है कि उनके नेता अनर्गल बयान दे रहे हैं. 2025 में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में ही महागठबंधन चुनाव लड़ेगा. मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि जब महागठबंधन के सर्वमान्य नेता नीतीश कुमार ने ही इसको लेकर अपनी स्थिति साफ कर दी है तो इस पर विवाद का सवाल ही कहां उठता है.

तेजस्वी यादव पर साधा निशाना

आपको बता दें कि बुधवार को प्रेसवार्ता के दौरान जब उपेन्द्र कुशवाहा से एक सवाल किया गया था. सवाल में सीएम नीतीश कुमार के कार्यक्रम में तेजस्वी यादव के 2 घंटे लेट से पहुंचने पर पुछा गया था. जिसके जवाब में उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि सीएम की ऐसी दुर्दशा क्यों हो रही है यह चिंता की बात है. अगर तेजस्वी यादव सीएम बन जाते हैं तो आगे क्या होगा. आखिर जदयू की स्थिति ऐसी क्यों हो रही है. वहीं, उन्होंने कहा था कि अब राजद के लोग होली की बाद तेजस्वी की सीएम बनने की बात करने लगे हैं. राजद की रणनीति है कि कुछ लोग प्रेशर बना रहे हैं. वहीं, कुछ लोग इस पर कुछ अलग बोल रहे हैं. आखिर तेजस्वी यादव अपने लोगों को क्यों नहीं चुप करा रहे हैं. इसी बयान के जवाब में आज RJD प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने उपेन्द्र कुशवाहा पर पलटवार किया है.

तेजस्वी के सामने नीतीश सरेंडर 

वहीं, राजद और जदयू के नेताओं के बीच बयानबाजी पर बीजेपी एक बार फिर से महागठबंधन पर सवाल उठा रही है. बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि ललन सिंह और नीतीश कुमार के बयान अलग-अलग हैं. इससे यह साबित होता है कि पार्टी में सब कुछ ठीक नहीं है. ललन सिंह बिहार के बाहर पार्टी को मजबूत करने की बात कर रहे हैं, लेकिन बिहार में ही उनकी पार्टी लगातार कमजोर हो रही है. नितिन नवीन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के सामने सरेंडर कर चुके हैं. यही कारण है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दो-दो घंटे डिप्टी सीएम का वेट करना पड़ रहा है. नितिन नवीन ने कहा कि बीजेपी नीतीश कुमार का सम्मान करती थी अब उनको असली हकीकत का सामना करना पड़ रहा है.

यह भी पढ़ें : सीएम पद को लेकर मचे घमासान पर तेजस्वी ने तोड़ी चुप्पी, बताई मन की बात

HIGHLIGHTS

  • उपेंद्र कुशवाहा के बयान पर पलटवार
  • RJD के निशाने पर उपेंद्र कुशवाहा 
  • BJP से क्या डील हुई? : मृत्युंजय तिवारी
  • BJP का चेहरा कौन? : मृत्युंजय तिवारी

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Politics Bihar News Nitish Kumar RJD Latest News of Bihar Politics Tejashwi yadav Upendra Kushwaha
Advertisment