logo-image

क्या बीजेपी के बलात्कार के आरोपी नेताओं का पुलिस एनकाउंटर करेगी- राजद

हैदराबाद में पशु चिकित्सक के सामूहिक बलात्कार और हत्या के मामले में गिरफ्तार किए गए चार आरोपियों के एनकाउंटर के बाद लालू प्रसाद यादव के नेतृत्व वाली पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने सवाल खड़े किए हैं.

Updated on: 06 Dec 2019, 02:48 PM

पटना:

हैदराबाद में पशु चिकित्सक के सामूहिक बलात्कार और हत्या के मामले में गिरफ्तार किए गए चार आरोपियों के एनकाउंटर के बाद लालू प्रसाद यादव के नेतृत्व वाली पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने सवाल खड़े किए हैं. राजद ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के 20 से अधिक बड़े नेताओं के खिलाफ बलात्कार के मामले दर्ज हैं, क्या कोई पुलिस उनका एनकाउंटर करेगी?

यह भी पढ़ेंः हैदराबाद में एनकाउंटर करने वाले पुलिसवालों को मिलेगा 50-50 हजार का इनाम, पप्पू यादव ने किया एलान

हैदराबाद में एनकाउंटर को लेकर राष्ट्रीय जनता दल ने ट्वीट कर कहा, 'हर बलात्कारी को सजा मिलनी चाहिए और उन्हें शर्तिया सजा मिले. लेकिन यह सजा देश के कानून के अनुसार न्यायालय से मिलनी चाहिए. किसी उग्र भीड़ की vigilantism, किसी स्वयंभू संगठन की activism, स्वघोषित संस्कृतिरक्षकों के कंगारू कोर्ट या पुलिस की फर्जी एनकाउंटर से ना मिले!' 

राजद ने एक अन्य ट्वीट में कहा, 'बीजेपी के 20 से अधिक बड़े नेताओं के खिलाफ बलात्कार के मामले दर्ज हैं. क्या कोई पुलिस उनका एनकाउंटर करेगी? या उन्नाव बलात्कार और हत्याकांड के अभियुक्तों हरिशंकर त्रिवेदी, राम किशोर त्रिवेदी, उमेश वाजपेयी, शिवम त्रिवेदी, शुभम त्रिवेदी के फर्जी एनकाउंटर पर इतनी वाहवाही होगी?'

यह भी पढ़ेंः हैदराबाद में तो हो गया 'इंसाफ', मगर इन बेटियों को बिहार पुलिस कब दिला पाएगी न्याय

इससे पहले हैदराबाद एनकाउंटर पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की नेता और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने तेलंगाना पुलिस की सराहना की. 'हैदराबाद में जो हुआ है वह निश्चित रूप से अपराधियों के खिलाफ एक निवारक के रूप में काम करेगा, हम इसका स्वागत करते हैं. बिहार में भी महिलाओं के खिलाफ अपराधों के मामले बढ़ रहे हैं. यहां राज्य सरकार शिथिल है और कुछ नहीं कर रही है.'