वामपंथी उग्रवाद की प्रतिनिधि 'माले' को बिहार में राजद का खुला समर्थन : भूपेंद्र यादव

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव ने कहा है कि जिस गैर-कांग्रेसवाद का झंडा उठाकर लालू प्रसाद यादव राजनीति में आए, उनकी पार्टी राजद उसी कांग्रेस को कंधे पर बिठाकर घूम रही है.

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव ने कहा है कि जिस गैर-कांग्रेसवाद का झंडा उठाकर लालू प्रसाद यादव राजनीति में आए, उनकी पार्टी राजद उसी कांग्रेस को कंधे पर बिठाकर घूम रही है.

author-image
Sushil Kumar
New Update
बीजेपी बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव

बीजेपी बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव( Photo Credit : फाइल फोटो)

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव ने कहा है कि जिस गैर-कांग्रेसवाद का झंडा उठाकर लालू प्रसाद यादव राजनीति में आए, उनकी पार्टी राजद उसी कांग्रेस को कंधे पर बिठाकर घूम रही है. भूपेंद्र यादव ने कहा कि अब तो राजद के गलियारे से वामपंथी उग्रवाद की राजनीतिक प्रतिनिधि 'माले' भी दबे पांव बिहार की राजनीति में घुसने की फिराक में हैं तथा उसे राजद का खुला समर्थन हासिल है.

Advertisment

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव ने बिहार चुनाव से जुड़ी जानकारियां समर्थकों तक पहुंचाने के लिए डायरी लिखना शुरू किया है. उन्होंने इस डायरी में लिखा है, "वह दौर कोई नहीं भूल सकता है जब बिहार के आरा, बक्सर, औरंगाबाद जैसे अनेक जिले वामपंथी उग्रवाद की चपेट में थे. लोग शाम ढलने के बाद सड़कों पर निकलने से घबराते थे. वर्तमान का बिहार शांति व समृद्धि की जिस राह पर चल रहा है उसके पीछे बीजेपी-जदयू की एनडीए सरकार की मजबूत इच्छाशक्ति वजह है.

भूपेंद्र यादव ने कहा कि एक दौर था जब बिहार के चौक-चौराहों, गांव-गिरांव की गलियों में वर्गीय संघर्ष के नारे गूंजा करते थे. चुनाव हिंसा व संघर्ष की चपेट में आये बिना पूरे नहीं होते थे. लेकिन अब बिहार में शांति व खुशहाली का दौर है और बिहार संघर्ष की उस परिस्थिति से बाहर निकलकर प्रगति कर रहा है. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा, "बिहार की जनता ने पूरी तरह से तय कर लिया है कि इस चुनाव में स्वस्थ लोकतंत्र, शांति व्यवस्था तथा बिहार की समृद्धि की गति को निरंतरता को जारी रखने के लिए आरजेडी-कांग्रेस और 'माले' के अपवित्र गठबंधन को हराना है तथा एकबार फिर एनडीए की मजबूत सरकार लाना है."

Source : IANS

Lalu Yadav RJD cpi male
      
Advertisment