Advertisment

प्याज की माला पहन विधानसभा पहुंचे विधायक जी, बोले- तभी ना देखेंगे मुख्यमंत्री

बिहार में प्याज की कीमतों में अप्रत्याशित वृद्धि को लेकर अब सियासत तेज हो गई है. नेता अब इसके विरोध के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
प्याज की माला पहन विधानसभा पहुंचे विधायक जी, बोले- तभी ना देखेंगे मुख्यमंत्री

प्याज की माला पहन विधानसभा पहुंचे विधायक, बोले- तभी ना देखेंगे CM( Photo Credit : News State)

Advertisment

बिहार में प्याज की कीमतों में अप्रत्याशित वृद्धि को लेकर अब सियासत तेज हो गई है. नेता अब इसके विरोध के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं. इसी क्रम में बुधवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधायक शिवचंद्र राम प्याज की माला पहनकर बिहार विधानसभा पहुंच गए. उन्होंने कहा कि प्याज की माला पहनकर आए हैं तब ना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार देखेंगे.

यह भी पढ़ेंः अनशन पर बैठे उपेंद्र कुशवाहा का 24 घंटे में घटा 5 किलो वजन, ब्लड प्रेशर बढ़ा

बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन बुधवार को पूर्व मंत्री और राजद विधायक शिवचंद्र राम प्याज की माला पहनकर पहुंचे और उन्होंने प्याज की कीमतों में वृद्धि को लेकर केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'प्याज आज सभी के खाने की थाली से गायब हो गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और कृषि मंत्री कृषि रोडमैप को लेकर बड़े-बड़े भाषण देते हैं, परंतु प्याज की कीमतें बढ़ गईं. जबकि कृषि रोड मैप के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च हो गए.'

यह भी पढ़ेंः आलीशान होटलों में नहीं हो सकेंगे सरकारी कार्यक्रम, नीतीश सरकार ने इसलिए उठाया यह कदम

विधायक शिवचंद्र राम कहा, '(प्याज की) माला पहनकर विधानसभा जाएंगे तभी ना मुख्यमंत्री जी देखेंगे और हम बताएंगे कि किस तरह प्याज की बढ़ी कीमत से आमजन को परेशानी हो रही है?' उल्लेखनीय है कि बिहार की राजधानी पटना में प्याज की खुदरा कीमत 80 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है.

यह वीडियो देखेंः 

Advertisment
Advertisment
Advertisment