दोस्त की शादी में विधायक बन गए ड्राइवर, पूरा किया अपना वादा

बिहार के गया में दोस्ती की एक अनोखी मिसाल देखने की मिली. यहां मखदुमपुर के राजद विधायक सतीश कुमार दास हैं जो न केवल अपने दोस्त के बारात में शामिल हुए बल्कि, उनके बारात में शामिल होने के लिए खुद दूल्हे की गाड़ी भी चलाई और गाड़ी को चलाकर लड़की के घर तक पहुंचाया. विधायक सतीश दास जब दूल्हे का ड्राइवर बने तो लोग देखते ही रह गए.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
RJD MLA

दोस्त की शादी में विधायक बन गए ड्राइवर, पूरा किया अपना वादा( Photo Credit : न्यूज नेशन)

बिहार के गया में दोस्ती की एक अनोखी मिसाल देखने की मिली. यहां मखदुमपुर के राजद विधायक सतीश कुमार दास हैं जो न केवल अपने दोस्त के बारात में शामिल हुए बल्कि, उनके बारात में शामिल होने के लिए खुद दूल्हे की गाड़ी भी चलाई और गाड़ी को चलाकर लड़की के घर तक पहुंचाया. विधायक सतीश दास जब दूल्हे का ड्राइवर बने तो लोग देखते ही रह गए.

Advertisment

मखदुमपुर के राजद विधायक ने बताया कि दोस्त की शादी का न्योता मिलते ही वह शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे थे. इमामगंज के शमशाबाद गांव के रहने वाले मिथिलेश कुमार की शादी डोभी के करमौनी गांव में बीती रात हुई. मिथिलेश कुमार ने अपने नजदीकी दोस्त मखदुमपुर के विधायक सतीश कुमार दास को भी न्योता दिया था.
मिथिलेश कुमार और विधायक सतीश दास काफी गहरे दोस्त हैं.

दोनों दोस्त साथ ही गया में भीम छात्रावास में रहते थे, जिसकी वजह से विधायक जी खुद उनके शादी में शामिल हुए बल्कि मिथिलेश के घर से खुद दूल्हे का गाड़ी चला कर लड़की के घर पहुंचे. इसे देख मिथिलेश भी काफी गद्गद दिखे. वो जब लड़की के घर पहुंचे तो सभी की नजरें मिथलेश को देखने के साथ-साथ विधायक जी को भी देखने में लगी थी. दोनों का ही स्वागत भी लड़की पक्ष के द्वारा किया गया, हालांकि यह भी बताया जा रहा है कि मिथिलेश कुमार को विधायक ने दोस्ती का फर्ज निभाते हुए अपना पीए भी बना लिया है.

Source : News Nation Bureau

RJD MLA marriage ceremony Satish Kumar Das RJD MLA Satish Kumar Das marriage
      
Advertisment