तेजस्वी का नीतीश सरकार पर निशाना, कहा- बिहार में 'राक्षस राज'

कांग्रेस द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में आरजेडी नेता तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम लिए बिना उनकी ओर इशारा करते हुए आरोप लगाया कि कुछ लोग कहते थे कि ‘मिट्टी में मिल जाएंगे, मगर बीजेपी से हाथ नहीं मिलाएंगे.’

कांग्रेस द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में आरजेडी नेता तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम लिए बिना उनकी ओर इशारा करते हुए आरोप लगाया कि कुछ लोग कहते थे कि ‘मिट्टी में मिल जाएंगे, मगर बीजेपी से हाथ नहीं मिलाएंगे.’

author-image
Deepak K
एडिट
New Update
तेजस्वी का नीतीश सरकार पर निशाना, कहा- बिहार में 'राक्षस राज'

बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पर रविवार को निशाना साधते हुए प्रदेश में सत्तारूढ़ सरकार की तुलना 'राक्षस राज' से की और कहा कि जनता इस सरकार से त्रस्त है. बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिंह की जयंती पर महागठबंधन में शामिल कांग्रेस द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में आरजेडी नेता तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम लिए बिना उनकी ओर इशारा करते हुए आरोप लगाया कि कुछ लोग कहते थे कि ‘मिट्टी में मिल जाएंगे, मगर बीजेपी से हाथ नहीं मिलाएंगे.’ 

Advertisment

तेजस्वी ने नीतीश पर कुर्सी के लोभ में फंसे होने का आरोप लगाते हुए कहा कि जिस तरह उन्होंने जनादेश का अपमान किया और बीजेपी के साथ मिल गए, इससे बिहार की जनता नाराज है और काफी गुस्से में है.

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार कहते हैं कि बिहार में डबल इंजन की सरकार है और इसलिए हमारे साथ गठबंधन तोड़कर बीजेपी के साथ गए थे, लेकिन सूबे में अब अपराध और भ्रष्टाचार है.

बिहार में अपराध में लगातार वृद्धि होने का आरोप लगाते हुए तेजस्वी ने कहा आज इस प्रदेश में 'राक्षस राज' है और जनता इस सरकार से त्रस्त है.

तेजस्वी ने नीतीश और सुशील से सवाल किया कि केंद्र की वर्तमान सरकार के साढे़ चार साल के कार्यकाल के दौरान में बिहार को क्या मिला? बिहार को विशेष राज्य का दर्जा कब मिलेगा? उन्होंने कहा कि प्रदेश में सत्तारूढ़ जदयू और बीजेपी को बिहार की कोई चिंता नहीं है.

और पढ़ें- अमृतसर ट्रेन हादसा : ड्राइवर ने सुनाई कहानी, इस वजह से नहीं रोकी थी ट्रेन

समारोह को बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल, पार्टी चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री एवं हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा सेक्युलर के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतनराम मांझी ने भी संबोधित किया.

Source : News Nation Bureau

Tejashwi Yadav News Tejashwi yadav tejashwi yadan financial expressm nitish kumar news
Advertisment