जातीय जनगणना की घोषणा पर तेजस्वी यादव ने कही ये बड़ी बात

जातीय जनगणना के ऐलान के बाद राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि शुरू से हमलोग इसकी लड़ाई लड़ रहे हैं. हमलोगों के प्रस्ताव से ये बात बढ़ी, दो बार विधानसभा में सर्वसम्मति से पारित हुआ.

जातीय जनगणना के ऐलान के बाद राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि शुरू से हमलोग इसकी लड़ाई लड़ रहे हैं. हमलोगों के प्रस्ताव से ये बात बढ़ी, दो बार विधानसभा में सर्वसम्मति से पारित हुआ.

author-image
Deepak Pandey
New Update
Tejashwi Yadav

राजद नेता तेजस्वी यादव( Photo Credit : ANI)

बिहार में जातीय जनगणना को लेकर सर्वदलीय बैठक हुई. इस बैठक के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने ऐलान किया कि बिहार में जातीय जनगणना कराई जाएगी. जातीय जनगणना के ऐलान के बाद राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि शुरू से हमलोग इसकी लड़ाई लड़ रहे हैं. हमलोगों के प्रस्ताव से ये बात बढ़ी, दो बार विधानसभा में सर्वसम्मति से पारित हुआ. जब प्रधानमंत्री ने कहा कि वो नहीं कराएंगे, तब हमारी बेचैनी बढ़ी. तब हमलोग लगे.

Advertisment

उन्होंने कहा कि ये लालू यादव की और बिहार के गरीबों की जीत हुई. ये हमलोगों की जीत है. हमलोगों को था कि लीगल कोई बाधा नहीं बने तो उस पर भी हमलोगों ने बात रखी. बिहार गरीब राज्य है, खर्चा बहुत होगा. अगर देश भर होता तो हमारी कमजोर स्टेट पर भार नहीं पड़ता. देश में होता तो ये देश हित में होता. तेजस्वी ने आगे कहा कि अतिशीघ्र ये कैबिनेट में आ जाएगा. उम्मीद है कि अगले कैबिनेट में इस पर मुहर लग जाएगी. बिहार के बाहर के लोग छठ में आते हैं, उसी वक्त गिनती हो, तब तक तैयारी कर ली जाए.

आपको बता दें कि सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि सर्वदलीय बैठक में सबलोगों ने अपनी बात रखी और ये निर्णय हो गया कि बिहार में जातीय जनगणना कराई जाएगी. हर जानकारी ली जाएगी, जो लोग इस काम में लगेंगे उनकी ट्रेनिंग होगी. इस पर बहुत जल्द ही एक कैबिनेट का निर्णय होगा.

Source : News Nation Bureau

Tejashwi yadav Bihar caste census RJD leader state government sponsor caste census
      
Advertisment