मीडिया अगर सवाल करे तो वह भड़क जाएंगे सीएम नीतीश कुमार : राबड़ी देवी

तेजस्वी यादव ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से सीएम नीतीश पर हमला करते हुए कहा कि 'नीतीश जी से Crime, Corruption और Communalism पर सवाल करेंगे तो वो बौखलाहट में मीडिया को ही प्रवचन देने लगेंगे' वो आत्ममुग्धता में अपनी ही सरकार के आंकड़ों को झुठला देते हैं.

तेजस्वी यादव ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से सीएम नीतीश पर हमला करते हुए कहा कि 'नीतीश जी से Crime, Corruption और Communalism पर सवाल करेंगे तो वो बौखलाहट में मीडिया को ही प्रवचन देने लगेंगे' वो आत्ममुग्धता में अपनी ही सरकार के आंकड़ों को झुठला देते हैं.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
मीडिया अगर सवाल करे तो वह भड़क जाएंगे सीएम नीतीश कुमार  : राबड़ी देवी

बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी( Photo Credit : News State)

बिहार सीएम पर बिहार प्रतिपक्ष और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. तेजस्वी यादव ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से सीएम नीतीश पर हमला करते हुए कहा कि 'नीतीश जी से Crime, Corruption और Communalism पर सवाल करेंगे तो वो बौखलाहट में मीडिया को ही प्रवचन देने लगेंगे' वो आत्ममुग्धता में अपनी ही सरकार के आंकड़ों को झुठला देते हैं. क्या वो अपराध, भ्रष्टाचार और दंगो के आंकड़ों को नकार सकते हैं? कौन है इसका ज़िम्मेवार?' तेजस्वी यादव ने अपनी मां और बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी के एक ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए लिखा, 'नीतीश कुमार जी को कुछ नहीं कहना अन्यथा वह विपक्ष सहित मीडिया व जनता को फिर कहेंगे कि इन सभी को ABCD और क, ख, ग, घ का भी ज्ञान नहीं है, क्योंकि अपराध, लूट, हत्या, बलात्कार, अपहरण और भ्रष्टाचार का सारा विशेष ज्ञान रस तो उन्हीं की सरकार को प्राप्त है. यही लोग तो इनके विशेषज्ञ हैं.'

Advertisment

यह भी पढ़ें- उद्घाटन समारोह में पहुंचे सीएम नीतीश कुमार ने दिया अपना कपड़े का नाप, जानें पूरा माजरा

वहीं इससे पहले आज बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने ट्वीट करते हुए नीतीश सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने 'सहरसा, बेगूसराय, सिवान, दरभंगा, पूर्णिया, पटना, बेतिया और मधुबनी जिलों में कुल मिलाकर आज सुशासन छाप गुंडों ने 10 लोगों की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी. अनैतिकवादी CM से सवाल पूछेंगे तो वह मीडिया पर ही भड़क जाएंगे और भगोड़े उप मुख्यमंत्री अपराधियों के पैरों में गिर गुहार लगाएंगे.'

बतादें कि बिहार में लगातार हत्‍याओं से दहशत का माहौल है. बुधवार की सुबह भी दो हत्‍याओं के साथ हुई. अपराधियों ने जमुई में एक कपड़ा व्‍यवसायी तथा मोतिहारी में एक किसान की हत्‍या कर दी. इसके पहले मंगलवार को दिन-दहाड़े दो व्‍यवसायियों, एक जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) नेता तथा एक किन्‍नर सहित नौ लोंगों को भून डाला गया था. मंगलवार को हुई हत्‍याओं में बेगूसराय में गैंगवार में तीन लोगों की हत्‍या भी शामिल है. बीते 24 घंटे की बात करें तो बिहार एक दर्जन हत्‍याओं से दहल उठा है.

Source : News Nation Bureau

Bihar RJD Tejashwi yadav CM BIHAR
Advertisment