Advertisment

बिहार: कुशेश्वर सीट पर RJD को झटका, तेज प्रताप ने बताई हार की वजह

बिहार विधानसभा उपचुनाव ( Bihar Assembly bypolls ) में मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल ( RJD ) को बड़ा झटका लगा है. राज्य की कुशेश्वरस्थान सीट (in Kusheshwar Asthan Assembly bypolls) पर जेडीयू ने जीत हासिल कर ली है

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
Tej Pratap Yadav

Tej Pratap Yadav( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

बिहार विधानसभा उपचुनाव ( Bihar Assembly bypolls ) में मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल ( RJD ) को बड़ा झटका लगा है. राज्य की कुशेश्वरस्थान सीट (in Kusheshwar Asthan Assembly bypolls) पर जेडीयू ने जीत हासिल कर ली है. इस बीच आरजेडी नेता और लालू प्रसाद यादव ( Lalu Yadav ) के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव RJD leader Tej Pratap Yadav ने कुशेश्वरस्थान सीट का हार का ठीकरा पार्टी के नेताओं पर फोड़ा है. तेज प्रताप यादव ने कहा कि बिहार आरजेडी चीफ जगदा नंद सिंह, सुनील  सिंह और संजय यादव हार के मुख्य जिम्मेदार हैं. ये लोग पार्टी को बर्बाद कर रहे हैं. तेज प्रताप ने आरोप लगाया कि ये लोग हमें (Tej Pratap & Tejashwi) को आपस में लड़वाना चाहते हैं. मैं उनसे पार्टी छोड़ने की अपील करता हूं. 

Source : News Nation Bureau

bihar-assembly-bypolls Kusheshwar Asthan Election Results bihar-elections Kusheshwar Asthan bihar-news-in-hindi Tej Pratap Yadav and Jagdanand Singh RJD leader Tej Pratap Yadav
Advertisment
Advertisment
Advertisment