आरजेडी में उठे बगावती सुर, MLA ने कहा- नीतीश दागियों को कैबिनेट में नहीं रखते

बिहार में महागठबंधन टूटने के बाद राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) में बगावत के सुर उठने लगे हैं।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
आरजेडी में उठे बगावती सुर, MLA ने कहा- नीतीश दागियों को कैबिनेट में नहीं रखते

आरजेडी विधायक महेश्वर यादव (फोटो-ANI)

बिहार में महागठबंधन टूटने के बाद राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) में बगावत के सुर उठने लगे हैं। आरजेडी के गायघाट के विधायक महेश्वर यादव ने गठबंधन टूटने के लिए पार्टी के अध्यक्ष लालू प्रसाद और उनके पुत्र पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव को जिम्मेदार बताया है।

Advertisment

गायघाट से राजद विधायक महेश्वर यादव ने गुरुवार को यहां पत्रकारों से कहा, 'महागठबंधन लालू प्रसाद के पुत्र मोह और उनकी और तेजस्वी की जिद के कारण टूटा है। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा तेजस्वी यादव पर प्राथमिकी दर्ज होने के बाद अगर इस्तीफा दे दिया जाता तो गठबंधन नहीं टूटता।'

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की एक आदत है कि वे अपने मंत्रिमंडल में दागी चेहरे को नहीं रखते हैं। उन्होंने तेजस्वी के इस्तीफे के लिए 14 दिनों तक इंतजार किया। कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी से भी मुलाकात की परंतु जब बात नहीं बनी तब वे महागठबंधन तोड़कर निकल गए।

और पढ़ें: जेडीयू का शरद यादव खेमा नाराज, लालू यादव नीतीश के 'फ्लोर टेस्ट' को बना सकते हैं 'लिटमस टेस्ट'

उन्होंने दावा किया कि उनकी जैसी सोच आरजेडी के कई और विधायकों की भी है। आगे की योजना के विषय में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मिल बैठकर आगे की योजना तय की जाएगी।

और पढ़ें: लालू-तेजस्वी को एक और झटका, रेलवे टेंडर मामले में ED ने दर्ज किया मनी लॉन्ड्रिंग का केस

Source : IANS

Maheshwar Yadav Lalu Yadav grand alliance MLA RJD Tejashwi yadav
      
Advertisment