राजद अध्‍यक्ष लालू प्रसाद यादव को झारखंड हाई कोर्ट से मिली जमानत पर जेल से नहीं निकल पाएंगे

लालू प्रसाद यादव की तरफ से इस मामले में सजा की आधी अवधि गुजर जाने को आधार बनाकर जमानत याचिका दायर की गई थी.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
राजद अध्‍यक्ष लालू प्रसाद यादव को झारखंड हाई कोर्ट से मिली जमानत पर जेल से नहीं निकल पाएंगे

लालू प्रसाद यादव (फाइल फोटो)

बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री और राष्‍ट्रीय जनता दल के अध्‍यक्ष लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाले में देवघर ट्रेजरी से जुड़े एक मामले में झारखंड हाई कोर्ट से जमानत मिल गई है. लालू प्रसाद यादव की तरफ से इस मामले में सजा की आधी अवधि गुजर जाने को आधार बनाकर जमानत याचिका दायर की गई थी. अदालत ने उन्हें 50-50 हजार के निजी मुचलके पर जमानत दे दी. अदालत ने उन्हें अपना पासपोर्ट जमा करने का आदेश दिया है.

Advertisment

लालू प्रसाद यादव ने 13 जून को झारखंड हाईकोर्ट में जमानत के लिए अर्जी दाखिल की थी. हालांकि चाईबासा-दुमका कोषागार मामले में RJD अध्‍यक्ष को जमानत नहीं मिली है, इसलिए अभी वह जेल में ही रहेंगे. लालू प्रसाद यादव के लिए राहत की बात यह है कि वकील देवघर कोषागार केस में मिले जमानत को आधार बनाकर दुमका-चाईबासा कोषागार केस में जमानत के लिए याचिका डाल सकते हैं.

यह भी पढ़ें : कर्नाटक संकट: सुप्रीम कोर्ट का आदेश- स्पीकर विधायकों की अयोग्यता और इस्तीफे पर अभी नहीं लेंगे फैसला

चारा घोटाले में देवघर कोषागार से लगभग 89 लाख 27 की अवैध निकासी के मामले में कोर्ट ने 23 दिसंबर 2017 को लालू को दोषी ठहराया था. इस मामले में लालू प्रसाद यादव को सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने 3.5 साल कारावास की सजा सुनाई थी. सुप्रीम कोर्ट के मुताबिक, सजा की आधी अवधि काटने के बाद दोषी को जमानत दी जा सकती है, इसी आधार पर लालू प्रसाद यादव की ओर से जमानत याचिका दाखिल की गई थी. बता दें कि लालू 17 मार्च 2018 से रांची के रिम्स में भर्ती हैं और अपना इलाज करा रहे हैं.

Source : News Nation Bureau

fodder scam case Jharkhand High Court RJD leader Lalu Prasad Yadav lalu prasad yadav Deoghar treasury
      
Advertisment