नीतीश कुमार ने क्यों तोड़ी लालू यादव से दोस्ती? 8 प्वाइंट में समझें

जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) अध्यक्ष नीतीश कुमार ने बुधवार को बड़ा कदम उठाते हुए बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
नीतीश कुमार ने क्यों तोड़ी लालू यादव से दोस्ती? 8 प्वाइंट में समझें

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फाइल फोटो)

जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) अध्यक्ष नीतीश कुमार ने बुधवार को बड़ा कदम उठाते हुए बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने इस्तीफे के बाद कहा कि मौजूदा माहौल में काम करने में मुश्किल हो रहा था, इसलिए राज्यपाल को इस्तीफा सौंपा।

Advertisment

इसके साथ ही बिहार की 20 महीने पुरानी महागठबंधन की सरकार गिर गई। महागठबंधन में नीतीश की पार्टी जनता दल (युनाइटेड) के अलावा राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कांग्रेस शामिल थीं।

1. नीतीश ने कहा'मैंने इन 20 महीनों में जितना हो सका, सरकार चलाने की कोशिश की। लेकिन इस बीच जो हालात बने, जिस तरह की चीजें उभरकर सामने आईं, उसमें काम करना, नेतृत्व करना संभव नहीं रह गया था।'

2. नीतीश कुमार बीजेपी के साथ जाएंगे या नहीं इस सवाल को टालते हुए कहा कि आगे क्या होगा देखिये। उन्होंने कहा कि जो व्यवस्था बनी हुई है उसके मुताबिक काम करते रहेंगे।

3. नीतीश कुमार ने लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव के इस्तीफे पर कहा कि हमने उनका इस्तीफा नहीं मांगा था। भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे राष्ट्रीय जनता दल नेता तेजस्वी यादव प्रकरण पर नीतीश ने कहा, 'हमने कभी किसी का इस्तीफा नहीं मांगा था, बल्कि उनका पक्ष मांगा था। तेजस्वी और लालू यादव से हमने कहा था कि जो भी आरोप लगे हैं, उसे लोगों के बीच साफ करें।'

4. नीतीश ने कहा, 'मुझसे जितना संभव हुआ है गठबंधन का पालन करते हुए जनता के सामने चुनाव के दौरान जिन बातों की चर्चा की उसी के मुताबिक हमने काम किया।'

5. नीतीश कुमार ने लालू यादव के बेटे तेजस्वी पर लगे आरोप पर कहा, 'हमारी लालू जी से भी बात होती रही है। तेजस्वी जी से भी बात की। हमने सिर्फ यही कहा कि जो भी आरोप लगे हैं उन पर आकर सफाई दें।'

6. नीतीश ने नोटबंदी और राष्ट्रपति चुनाव के दौरान अपनी पार्टी के पक्ष पर सवाल उठाए जाने का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, 'हमने नोटबंदी का समर्थन किया, तब हम पर सवाल उठाए गए। हमारे बिहार के राज्यपाल राष्ट्रपति बनने वाले थे, हमने उनका समर्थन किया, तब भी हम पर सवाल उठाए गए। इस तरह काम करना मेरे स्वभाव के विपरीत है।'

7. नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद पीएम मोदी ने नीतीश को बधाई दी। खबर है कि बीजेपी जेडीयू का साथ दे सकती है। पीएम मोदी ने कहा, 'भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ लड़ाई में जुड़ने के लिए नीतीश कुमार जी को बहुत-बहुत बधाई। सवा सौ करोड़ नागरिक ईमानदारी का स्वागत और समर्थन कर रहे हैं।'

8. आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद के बेटे और उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की छापेमारी के बाद उनके इस्तीफे की मांग उठी थी, जिसे लेकर महागठबंधन में दरारें पैदा हो गई थीं। तेजस्वी ने इस्तीफा देने से मना कर दिया था, जिससे यह दरार चौड़ी होती गई और अंतत: नीतीश ने इस्तीफा दे दिया।

HIGHLIGHTS

  • नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा, पीएम मोदी ने दी बधाई
  • नीतीश ने कहा, मौजूदा माहौल में काम करने में मुश्किल हो रहा था
  • नीतीश ने इस्तीफे के बाद कहा, हमने तेजस्वी से इस्तीफे के लिए नहीं कहा

Source : News Nation Bureau

JDU RJD Narendra Modi Bihar Nitish Kumar Mahagathbandhan Resigns
      
Advertisment