logo-image

लालू यादव का नीतीश कुमार पर बड़ा हमला, कहा- वह धारा 302 के तहत हत्या के आरोपी हैं

बिहार के मुख्यमंत्री पद से नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने नीतीश पर हत्या का आरोप लगाया।

Updated on: 27 Jul 2017, 08:04 AM

highlights

  • नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद लालू यादव ने कहा, नीतीश पर हत्या का आरोप है
  • लालू ने कहा, नीतीश कुमार पर धारा 302 का केस है, नीतीश को डर है कि वह नहीं बचेंगे
  • लालू बोले, नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव का इस्तीफा नहीं मांगा था, नीतीश ने सफाई देने की बात की थी

नई दिल्ली:

बिहार के मुख्यमंत्री पद से नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने नीतीश पर हत्या का आरोप लगाया। 

लालू यादव ने कहा कि मैं पूरी ईमानदारी से यह बात कह रहा हूं कि नीतीश कुमार पर धारा 302 का केस है। नीतीश को डर है कि वह नहीं बचेंगे।

लालू ने कहा, 'जब हमारा कोई कसूर नहीं है तो हम इस्तीफा क्यों देंगे। नीतीश कुमार खुद धारा 302 के केस में आरोपी हैं, आर्म्स एक्ट का केस है।' उन्होंने कहा, 'नीतीश ने एमएलसी के चुनाव में चुनाव आयोग को जो शपथ दी है उसमें भी उन्होंने मुकदमे की जानकारी दी है।'

लालू ने कहा, 'नीतीश को यह मालूम हो गया था कि वह केस में बचने वाले नहीं हैं इसलिए उन्होंने इस्तीफा दे दिया। ये बीजेपी और आरएसएस से मिले हुए हैं।' उन्होंने पूछा कि यह नीतीश की कैसी ईमानदारी है?

बिहार की राजनीति से जुड़ी हर बड़ी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

उन्होंने कहा, 'नीतीश कुमार ने कहा था मिट्टी में मिल जाएंगे लेकिन बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे।' बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू ने कहा कि नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव का इस्तीफा नहीं मांगा था। नीतीश ने सफाई देने की बात की थी। लालू यादव ने कहा, 'बिहार जेडीयू के प्रवक्ता सीबीआई नहीं और जेडीयू कोई थाना नहीं है।'

और पढ़ें: नीतीश कुमार ने क्यों तोड़ी लालू यादव से दोस्ती? 8 प्वाइंट में समझें

लालू ने आगे की रणनीति पर कहा, 'नीतीश ने इस्तीफा दिया हमें इस बात का दुख है। नीतीश नया नेता चुन कर नई सरकार बनाएं। महागठबंधन हमने नहीं खत्म किया है। विधायक दल की मीटिंग करके नया नेता बनाया जाए।'