/newsnation/media/post_attachments/images/2023/05/28/sushil-modi-28.jpg)
सुशील मोदी( Photo Credit : फाइल फोटो)
सुशील मोदी ने एक बार फिर से आरजेडी और जेडीयू पर नए संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम का बहिष्कार करने को लेकर तंज कसा है. पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने 21वीं सदी के भारत को आधुनिक सुविधायुक्त भव्य संसद भवन समर्पित करने के लिए बिहार की जनता की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी और कहा कि राजद-जदयू सहित जिन दलों ने भी इस शुभ अवसर पर ईर्ष्या-द्वेष की नकारात्मकता दिखायी , उन्होंने 2024 में अपने लिए ताबूत की एडवांस बुकिंग कर ली.
ये भी पढ़ें-पूर्व MP मोनाजिर हसन का JDU से इस्तीफा, लगाया ये गंभीर आरोप
RJD को अभी से ताबूत का खयाल आ रहा
सुशील मोदी ने कहा कि नया संसद भवन उदीयमान भारत का भविष्य है और जो आज इससे दूर रहे, वे भविष्य में लोकतंत्र के इस पवित्र मंदिर में प्रवेश के लिए भी तरस जाएँगे. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद जन्म से हिंदू हैं, लेकिन उनकी पार्टी को अभी से ताबूत का खयाल आ रहा है. सुशील मोदी ने आगे कहा कि मोदी ने कहा कि नये संसद भवन में जहाँ सम्राट के राजचिह्न अशोक स्तम्भ का प्रतिरूप है, वहीं दक्षिण के चोल राजवंश का राजदंड सेंगोल स्थापित है. यह भवन भारत की विविधता, सांस्कृतिक विरासत और आधुनिकता का संगम है.
ये भी पढ़ें-Motihari News: नवजात का जन्म लेते ही हुआ अपहरण, खाकी ने 24 घंटे में किया बरामद
'राक्षसगण' लोक कल्याण के काम का करते हैं विरोध
उन्होंने कहा कि जैसे राक्षसगण लोक कल्याण के हर यज्ञ का विरोध करते थे, वैसे ही आज का विपक्ष जन-धन योजना, किसान सम्मान निधि, सर्जिकल स्ट्राइक, जीएसटी, नोटबंदी, राफेल खरीद और नये संसद भवन के निर्माण तक का विरोध कर रहा है. सुशील मोदी ने कहा कि सावरकर जयंती और नये संसद भवन के लोकार्पण पर कलंक दिवस मनाने वाले जान लें कि विश्वामित्र के बिहार ने यज्ञ विध्वंस करने वालों को कैसे दंडित किया था. ताड़का-वध यहीं हुआ था. उन्होंने कहा कि 2024 का संसदीय चुनाव आसुरी शक्तियों के महागठबंधन को सामूहिक ताबूत में विदा करेगा.
HIGHLIGHTS
- सुशील मोदी ने आरजेडी-जेडीयू पर बोला हमला
- नए संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम का बहिष्कार करने पर कसा तंज
- कहा-RJD-JDU ने 2024 के लिए अपने ताबूत बना लिए हैं
Source : News State Bihar Jharkhand