परिवारवाद को लेकर RJD का भाजपा पर पलटवार, लिस्ट जारी कर दिखाया आईना

लोकसभा चुनाव को कुछ ही दिन रह गए हैं और इससे पहले हर राजनीति पार्टी एक-दूसरे पर हमला करती नजर आ रही है. जहां परिवारवाद को लेकर बार-बार आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधा जा रहा है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
lalu yadav photo

परिवारवाद को लेकर RJD का भाजपा पर पलटवार( Photo Credit : फाइल फोटो)

लोकसभा चुनाव को कुछ ही दिन रह गए हैं और इससे पहले हर राजनीति पार्टी एक-दूसरे पर हमला करती नजर आ रही है. जहां परिवारवाद को लेकर बार-बार आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधा जा रहा है. चुनाव को लेकर यह खबर भी सामने आ चुकी है कि लालू यादव की दोनों बेटियां मीसा भारती और रोहिणी आचार्य आगामी लोकसभा में चुनाव लड़ने को तैयार है और लालू ने दोनों के लिए सीट भी फाइनल कर दिया है. इसे लेकर बुधवार को आरजेडी ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल से ट्वीट करते हुए भाजपा पर निशाना साधा है. हमला करते हुए आरजेडी ने लिखा है कि बिहार चुनाव में मोदी के परिवार- NDA यानि बीजेपी-जेडीयू-लोजपा का परिवारवाद सबसे अधिक... कार्यकर्ता परेशान!

Advertisment

★ पटना साहिब- पूर्व मंत्री जनसंघ संस्थापक सदस्य ठाकुर प्रसाद के बेटे रविशंकर प्रसाद

★ सासाराम- शिवेश राम- पूर्व केंद्रीय मंत्री मुन्नी लाल के बेटे

★ हाजीपुर- चिराग पासवान- रामविलास पासवान के बेटे

★ जमुई- अरुण भारती- रामविलास पासवान के दामाद

★ समस्तीपुर- शांभवी चौधरी- मंत्री अशोक चौधरी की बेटी और पूर्व मंत्री स्व॰ महावीर चौधरी की पौत्री 

★ शिवहर- लवली आनंद- पूर्व सांसद कुख्यात अपराधी, IAS हत्यारा आनंद मोहन की पत्नी, विधायक की मम्मी 

★ वाल्मीकिनगर- सुनील कुमार- पूर्व मंत्री वैद्यनाथ महतो के बेटे

★ प. चंपारण- संजय जायसवाल- पूर्व सांसद मदन जायसवाल के बेटे

★ मधुबनी-- अशोक यादव- पूर्व मंत्री हुकुमदेव यादव के बेटे

★ वैशाली- वीणा देवी- जेडीयू एमएलसी दिनेश सिंह की पत्नी

★ सीवान- विजय लक्ष्मी कुशवाहा- पूर्व विधायक रमेश कुशवाहा की पत्नी

★ औरंगाबाद- सुशील कुमार सिंह- पूर्व सांसद  राम नरेश सिंह के बेटे 

★ नवादा- विवेक ठाकुर- पूर्व केंद्रीय मंत्री सीपी ठाकुर के बेटे
#election #TejashwiYadav #Bihar #india

यह भी पढ़ें- भागलपुर से नेहा शर्मा को नहीं मिला मौका, कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे ये नेता

आपको बता दें कि परिवारवाद को लेकर बीजेपी नेता और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा था कि लालू यादव का परिचय परिवारवाद से है. हमलोग को यह चिंता है कि लालू यादव ने अपने बेटे और बेटियों को ही  चुनाव में उतार दिया है. लालू ने अपने दो बेटे और दो बेटियों को चुनावु में उतारा है, लेकिन अभी भी पांच बेटियां बची हुई हैं. लालू उनको कब चुनाव में उतारेंगे, यह भी बताए. जिसका आरजेडी ने पलटवार किया है.

HIGHLIGHTS

  • परिवारवाद को लेकर आरजेडी का भाजपा पर पलटवार
  • ऑफिशियल एक्स अकाउंट से शेयर की लिस्ट
  • भाजपा ने आरजेडी पर लगाया था परिवारवाद का आरोप

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Politics परिवारवाद RJD Attacked on Parivarvaad Lalu Yadav बिहार समाचार bihar latest news Elections 2024 NDA Lok Sabha Elections 2024 लालू यादव
      
Advertisment