logo-image

गांधी-अंबेडकर राष्ट्रप्रेमी थे, हिटलर और मोदी राष्ट्रवादी- राजद

उधर, राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने मकर संक्रांति के दिन बिहार और केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.

Updated on: 15 Jan 2020, 03:34 PM

पटना:

हिंदुस्तान में अक्सर राष्ट्रवाद और राष्ट्रप्रेम के नाम पर खूब सियासत होती. सभी दल खुद को सबसे बड़ा देशभक्त घोषित करने में कमी नहीं छोड़ते. अक्सर कई मौकों पर देशभक्ति का झूठा 'ढोंग' रचकर अपना उल्लू सीधा करते हैं. अभी सीएए, एनआरसी और एनपीआर पर छिड़ी बहस के दौरान भी सभी दल अपने-अपने तरीके से खुद को देश का हितैषी घोषित करने में लगे हैं. इस बीच बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने राष्ट्रवाद और राष्ट्रप्रेम में अंतर बताया है. इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला. राजद ने पीएम मोदी की तुलना हिटलर से करते हुए उन्हें राष्ट्रवादी बताया है.

यह भी पढ़ेंः आजादी घटी, तानाशाही बढ़ी, लालू यादव ने बोला बिहार और केंद्र सरकार पर हमला

राजद ने बुधवार को एक के बाद एक तीन ट्वीट किए. पहले ट्वीट में पार्टी ने लिखा, 'राष्ट्रवाद और राष्ट्रप्रेम में अंतर होता है! राष्ट्रप्रेम देश से प्रेम करना सिखाता है, राष्ट्रवाद देश के नाम पर कुछ देशवासियों से ही घृणा करना सिखाता है! राष्ट्रप्रेम भावना है, राष्ट्रवाद राजनीति है! राष्ट्रप्रेम बन्धुत्व है, राष्ट्रवाद दक्षिणपंथी!' राजद ने अगले ट्वीट में लिखा, 'राष्ट्रप्रेम जोड़ता है, राष्ट्रवादी राजनीति तोड़ता! राष्ट्रप्रेम देश की पूजा है, राष्ट्रवाद राष्ट्र के नाम पर सरकार की चाटूकारिता है, सरकार की नाकामी पर डला एक पर्दा है! राष्ट्रप्रेम सर्वोच्च विचार है, राष्ट्रवाद दक्षिणपंथी दुष्प्रचार!'

यह भी पढ़ेंः RJD विधायक फराज फातमी ने दिखाए बगावती तेवर, नीतीश को बताया सबसे बड़ा नेता

राजद ने अपने ट्वीट में लिखा, 'राष्ट्रप्रेम देश की कमी स्वीकारता है, सुधार के उपाय करता है! राष्ट्रवाद राष्ट्र की कमी को सरकार की आलोचना समझता है! सरकार को देश समझता है! सरकार को देश और देशवासियों से ऊपर समझता है! सरकार को देश का भाग्यविधाता बताता है! गांधी और अम्बेडकर राष्ट्रप्रेमी थे, हिटलर और मोदी राष्ट्रवादी!'

उधर, राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने मकर संक्रांति के दिन बिहार और केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. लालू ने कहा है कि देश में प्यार लगातार घट रहा है, जबकि नफरत बढ़ रही है. लालू प्रसाद इन दिनों ट्वीटर पर लगातार सक्रिय हैं और केंद्र सरकार पर सियासी हमले बोलते हैं. लालू फिलहाल चारा घाटाले के कई मामलों में दोषी पाए जाने के बाद रांची जेल में सजा काट रहे हैं.

यह वीडियो देखेंः