RJD के मुखिया लालू यादव ने उठाई जातिगत जनगणना की मांग उठाई

RJD नेता लालू प्रसाद ने कहा कि जातिगत जनगणना में आखिर क्या दिक्कत है.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
Lalu Prasad Yadav

RJD के मुखिया लालू यादव ने उठाई जातिगत जनगणना की मांग उठाई( Photo Credit : फाइल फोटो)

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए), राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) और राट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) को लेकर देशभर में जारी बहस के बीच राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने एकबार फिर जातीय जनगणना कराए जाने की मांग उठाई है. राजद नेता लालू प्रसाद ने कहा कि जातिगत जनगणना में आखिर क्या दिक्कत है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः हरदीप पुरी के बयान पर प्रशांत किशोर का जवाब- वो वरिष्ठ मंत्री और मैं...

लालू प्रसाद यादव ने शनिवार को अपने ट्वीट में लिखा, 'कथित एनपीआर, एनआरसी और 2021 की भारतीय जनगणना पर लाखों करोड़ खर्च होंगे. सुना है एनपीआर में अनेकों अलग-अलग कॉलम जोड़ रहे हैं, लेकिन इसमें जातिगत जनगणना का एक कॉलम और जोड़ने में क्या दिक्कत है? क्या 5000 से अधिक जातियों वाले 60 प्रतिशत अनगिनत पिछड़े-अतिपिछड़े हिंदू नहीं है, जो आप उनकी गणना नहीं चाहते?'

यह भी पढ़ेंः लालू परिवार में नया 'ड्रामा', तेजप्रताप के ससुर ने मां राबड़ी पर की FIR

गौरतलब है कि इन दिनों नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर देशभर में लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. देश के कई जगहों पर इसके खिलाफ हिंसा की खबर आई है. कई राज्यों में एहतियातन इंटरनेट बंद किया गया तो वहीं देश के अन्य हिस्सों में इसको लेकर कदम उठाए गए हैं. विपक्ष दलों की तरफ से लगातार इसके खिलाफ आंदोलन किए जा रहे हैं. उल्लेखनीय है कि लालू चारा घोटाला के मामले में जेल की सजा काट रहे हैं. फिलहाल स्वास्थ्य कारणों से वह रांची के एक अस्पताल में भर्ती हैं.

Source : IANS

RJD Bihar RJD Chief Lalu Yadav Patna
      
Advertisment