CAA पर लालू यादव का इमोशनल ट्वीट- आप मायूस न हों अभी बीमार जिंदा है

नागरिकता संशोधन कानून को लेकर बिहार में जमकर राजनीति हो रही है. राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) लगातार इस बिल का विरोध कर रही है.

नागरिकता संशोधन कानून को लेकर बिहार में जमकर राजनीति हो रही है. राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) लगातार इस बिल का विरोध कर रही है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
CAA पर लालू यादव का इमोशनल ट्वीट- आप मायूस न हों अभी बीमार जिंदा है

CAB पर लालू यादव का इमोशनल ट्वीट- आप मायूस न हों अभी बीमार जिंदा है( Photo Credit : फाइल फोटो)

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर बिहार में जमकर राजनीति हो रही है. राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) लगातार इस बिल का विरोध कर रही है. विधानसभा चुनावों की सुगबुहाट के बीच पार्टी ने इसे ही अपना सबसे बड़ा हथियार बना लिया है. इस मौके का लाभ उठाने के लिए आरजेडी आतुर दिख रही है और बिल के खिलाफ आवाज बुलंद कर रखी है. इस बीच लालू प्रसाद यादव ने इस पर एक इमोशनल ट्वीट कर खुद को मुस्लिमों का संरक्षक बताने की कोशिश की है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः नागरिकता कानून का विरोध कर रहे प्रशांत किशोर और पवन वर्मा पर कार्रवाई कर सकती है जेडीयू

लालू यादव अभी चारा घोटाला के तीन मामलों में 14 साल की सजा काट रहे हैं. हालांकि वो काफी लंबे समय से बीमार हैं. उनका एक साल से रांची के रिम्स में इलाज चल रहा है. मगर बिहार और देश की सक्रिय राजनीति से वो लगातार बने हुए हैं. शुक्रवार को नागरिकता संशोधन बिल पर आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने ट्वीटर पर एक शेर लिखा है. साथ ही उन्होंने अपने भाषण का एक पुराना वीडियो शेयर किया है. लालू ने लिखा, 'अभी आंखों की शमाएं जल रही हैं, उसूल जिंदा है. आप लोग मायूस मत होना अभी बीमार जिंदा है. हजारों जख्म खाकर भी मैं दुश्मन के मुकाबिल हूं. खुदा का शुक्र अब तक दिल-ए-खुद्दार जिंदा है.'

यह भी पढ़ेंः प्रशांत किशोर के बागी तेवर बरकरार- भारत की आत्मा को बचाने का काम 16 गैर-बीजेपी सीएम पर

इससे पहले तेजस्वी यादव ने पार्टी नेताओं को नागरिकता संशोधन बिल को लेकर नहीं करने की शपथ ली. पटना में गुरुवार को राजद नेताओं ने सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान तेजस्वी ने पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को शपथ दिलवाई. बता दें राजद इस बिल का संसद से लेकर सड़क तक विरोध कर रही है. पिछले दिनों पटना में पार्टी नेताओं ने धरना दिया था. 

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Bihar RJD CAB RJD Chief Lalu Yadav
Advertisment