/newsnation/media/post_attachments/images/2017/03/25/36-LaluYadav.jpg)
लालू यादव (फाइल फोटो)
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू प्रसाद को मंच टूटने से गंभीर चोट लगी है। लालू बिहार के पटना जिला के दीघा क्षेत्र में एक यज्ञस्थल पर पहुंचे थे। जहां एकाएक मंच टूट गया और उन्हें गंभीर चोट आई है।
लालू को इलाज के लिए पटना के एक अस्पताल लाया गया। पुलिस के अनुसार, लालू प्रसाद शुक्रवार की शाम दीघा में आयोजित एक यज्ञ में भाग लेने पहुंचे थे। इस क्रम में वे एक मंच पर सवार थे, तभी मंच पर अत्यधिक लोगों की भीड़ पहुंच गई, जिससे मंच टूट गया और लालू प्रसाद गिर पड़े।
पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू प्रसाद ने बताया, 'उनके कमर में चोट लगी है और काफी दर्द है।'
इसके बाद लालू को इलाज के लिए पटना के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में इलाज के लिए लाया गया है। आरजेडी के एक नेता ने बताया कि चिकित्सकों के मुताबिक चोट गंभीर नहीं है। जल्द ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी।
#WATCH: Stage of a 'Yagya Sthal' in Patna, where Lalu Prasad Yadav was present collapsed; he was later discharged after treatment(24.3.2017) pic.twitter.com/rNm1buOe4b
— ANI (@ANI_news) March 25, 2017
और पढ़ें: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनते ही लालू- सुशील मोदी ट्विटर पर भिड़े
और पढ़ें: बेनामी संपत्ति पर कसा शिकंजा, 200 करोड़ रुपये की संपत्ति से जुड़े 140 मामलों में नोटिस जारी
Source : IANS
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us