RJD उम्मीदवार की बढ़ी मुश्किलें, चुनाव के नतीजों के बाद होगी सुनवाई

आरजेडी प्रत्याशी मोहन प्रसाद गुप्ता की मुसीबतें बढ़ चुकी है. पटना हाई कोर्ट ने अब अगली सुनवाई के लिए 7 नवंबर 2022 की तारीख निर्धारित की है. इस दिन दोपहर 2.15 बजे सुनवाई होगी. उनके खिलाफ रीट याचिका दायर की गई है.

आरजेडी प्रत्याशी मोहन प्रसाद गुप्ता की मुसीबतें बढ़ चुकी है. पटना हाई कोर्ट ने अब अगली सुनवाई के लिए 7 नवंबर 2022 की तारीख निर्धारित की है. इस दिन दोपहर 2.15 बजे सुनवाई होगी. उनके खिलाफ रीट याचिका दायर की गई है.

author-image
Rashmi Rani
New Update
patna high

Patna High Court( Photo Credit : फाइल फोटो )

बिहार विधानसभा के दो सीटों के लिए कल वोटिंग हुई. जहां मोकामा में लोगों का ज्यादा जोश देखने को मिला. सभी की नजरे भी मोकामा सीट पर ही टिकी हुई है कि ये सीट आरजेडी के खाते में जाती है या इस बार बीजेपी खेल बिगाड़ देगी. ऐसे में आरजेडी प्रत्याशी मोहन प्रसाद गुप्ता की मुसीबतें बढ़ चुकी है. पटना हाई कोर्ट ने अब अगली सुनवाई के लिए 7 नवंबर 2022 की तारीख निर्धारित की है. इस दिन दोपहर 2.15 बजे सुनवाई होगी. उनके खिलाफ रीट याचिका दायर की गई है. 

Advertisment

उपचुनाव के नतीजे आ जाने के बाद ही पटना हाई कोर्ट में मामले पर सुनवाई की जाएगी. दरअसल, स्थानीय मतदाता दीपू कुमार सिंह ने जो रिट याचिका दायर की है. पिछली सुनवाई में भारत के चुनाव आयोग के अधिवक्ता सिद्धार्थ प्रसाद ने इस रिट याचिका को सुनवाई करने के लायक नहीं बताया था. उन्होंने चुनाव परिणाम का हवाला देते हुए कहा था कि परिणाम आ जाने के बाद चुनाव याचिका दायर की जा सकती है.

आपको बता दें कि, आरजेडी उम्मीदवार के खिलाफ मामले को छुपा कर नॉमिनेशन कराने का आरोप लगा था. इसकी जानकारी याचिकाकर्ता के अधिवक्ता एस डी संजय ने दी थी. उन्होंने इसे सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देशों का उल्लंघन बताया था. वरीय अधिवक्ता एस डी संजय ने बताया कि याचिकाकर्ता ने राज्य में होने जा रहे विधानसभा के उपचुनाव में आरजेडी के उम्मीदवार मोहन प्रसाद गुप्ता उर्फ मोहन प्रसाद के नामांकन की जांच कर रद्द करने की मांग की गई है. इसके लिए मुख्य चुनाव अधिकारी को आदेश देने का अनुरोध किया गया था. 

Source : News State Bihar Jharkhand

Writ Petition Bihar Assembly Mohan Prasad Gupta BJP RJD Patna High Court RJD candidate
Advertisment