बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस पर हमला बोला है. सुशील मोदी ने कहा कि कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन से उत्पन्न संकट के समय भाजपा और जदयू के सभी विधायकों ने अपना एक-एक महीने का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया. लेकिन राजद और कांग्रेस के विधायकों ने राहत कोष में एक पैसा भी नहीं दिया, बल्कि विधायक निधि से 50 लाख रुपये देने का विरोध कर अपनी संवेदनहीनता उजागर की.
यह भी पढ़ें: Corona Lockdown : हेल्पलाइन के जरिए 16 लाख बिहारी प्रवासियों तक पहुंची सरकार
सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'कोसी में 2008 की बाढ़ के समय रेलवे कर्मचारियों ने अपने एक दिन का वेतन देकर 38.6 करोड़ जुटाए थे. तत्कालीन रेल मंत्री के नाते यह राशि बिहार के आपदा कोष में दी. राजद नेता बताएं कि कोरोना संक्रमण में मुख्यमंत्री राहत कोष में कितनी मदद की?'
यह भी पढ़ें: 1200 से ज्यादा छात्र लौटे बिहार, कोटा से बेगूसराय पहुंची विशेष ट्रेन
उन्होंने बिना नाम लिए राजद नेता तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधा. सुशील मोदी ने कहा, 'जो लोग (तेजस्वी यादव) 2017 में सीमाचंल की बाढ़ के समय गांधी मैदान में रैली कर रहे थे और 2019 की बाढ़ के समय गायब रहे, वे कोरोना संकट के समय भी बिहार से बाहर रहकर बयानबाजी कर रहे हैं.'
यह वीडियो देखें: