राजद आक्रामक रणनीति से सता पक्ष से करेगी दो-दो हाथ!

राजद विधानसभा में विधायकों के साथ मारपीट की घटना और बिहार विशेष सशस्त्र विधेयक को पास कराने की घटना को किसी भी हाल में अपने हाथ से नहीं जाना दे चाह रही है.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Tejashwi Yadav

नीतीश सरकार के विरोध के लिए रणनीति तैयार कर रही राजद.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

बिहार (Bihar) में रंगोत्सव का पर्व होली गुजर जाने के बाद एक बार फिर सियासी गर्मी बढ़ने वाली है. राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) विभिन्न मुद्दो को लेकर एक बार फिर सत्ता पक्ष को घेरने की तैयारी कर रही है. राजद विधानसभा में विधायकों के साथ मारपीट की घटना और बिहार विशेष सशस्त्र विधेयक को पास कराने की घटना को किसी भी हाल में अपने हाथ से नहीं जाना दे चाह रही है. इसे लेकर राजद किसी भी हाल में पीछे हटने के मूड में नहीं है और आक्रामक रणनीति बना रही है. राजद की नाराजगी पटना पुलिस की ओर से बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) तथा उनके भाई तेजप्रताप यादव सहित 22 राजद नेताओं के खिलाफ हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज करने को लेकर भी है.

Advertisment

सड़कों पर उतर घेरेंगे नीतीश सरकार को
राजद ने साफ कर दिया है कि वे इस मामल में जमानत नहीं लेंगे, सरकार तेजस्वी यादव को गिरफ्तार कराकर जेल भेजें. राजद के प्रवता मृत्युंजय तिवारी कहते हैं कि सत्ता के लोग बंदूक के बल पर सरकार चलाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि आंदोलनकारियों के खिलाफ बिहार सरकार हत्या की कोशिश सहित अन्य संगीन आरोपों के तहत मामला दर्ज कर रही है. उन्होंने कहा कि राजद राज्य की सबसे बड़ी पार्टी है. तिवारी कहते हैं कि इस मुद्दे पर अब हम फिर से सड़कों पर उतरेंगे.

यह भी पढ़ेंः नंदीग्राम में चढ़ा सियासी पारा, आज ममता-शाह का आमना-सामना

आगे की रणनीति बनाने में जुटे राजद के दिग्गज
सूत्रों का कहना है कि राजद सहित महागठबंधन के नेता इस मुददे को लेकर आगे की रणनीति बनाने में जुटे हैं. राजद के एक नेता ने बताया कि होली के पहले राजद के वरिष्ठ नेताओं ने बैठक भी की है, जिसमें आंदेालन की रूपरेखा पर विचार किया गया है. बता दें कि जिला प्रशासन ने राजद को 23 मार्च को कोरोना संक्रमण की गाइडलाइन के तहत बिहार विधानसभा का घेराव करने की अनुमति नहीं दी थी. इसके बावजूद राजद के कार्यकर्ता आंदोलन के लिए सड़कों पर उतरे थे. इसे लेकर पटना में जमकर हंगामा हुआ था. पुलिस और राजद कार्यकर्ताओं के बीच पथराव भी हुआ और पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ी थी. इसे लेकर एक मामला दर्ज करवाया गया है.

यह भी पढ़ेंः  केरल में पीएम मोदी की रैली, नंदीग्राम में ममता बनर्जी का रोड शो

ट्वीट वॉर अलग से रखा है छेड़
इधर, राजद ने अपवने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा, 'मुख्यमंत्री नीतीश जी, आप राजद कायकर्ताओं को फांसी पर लटका दो, फिर भी न डरेंगे, न झुकेंगे, न रुकेंगे. बेरोजगारी, महंगाई, कानून व्यवस्था सहित जनसरोकार के मुद्दों को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जी के नेतृत्व में अनवरत संघर्ष जारी रहेगा.' उल्लेखनीय है कि राजद नेता तेजस्वी यादव भी कह चुके हैं कि वे डरने वाले नहीं है और उनका संघर्ष जारी रहेगा. गौरतलब है कि पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में सबसे बड़ी पार्टी बनी राजद सता पक्ष पर लगातार निशाना साध रही है. विधानसभा के बजट सत्र में विपक्ष ने सत्ता पक्ष को घेरने को लेकर कोई मौका नहीं छोड़ा. यही कारण है कि राजद एक बार फिर आक्रमक रणनीति बनाने की तैयारी में है.

HIGHLIGHTS

  • होली के बाद फिर सियासी गर्मी बढ़ेगी बिहार में
  • राजद कई मुद्दों पर नीतीश सरकार को घेरेगा
  • बिहार विशेष सशस्त्र विधेयक भी रार का कारण
तेजस्वी यादव Agitation Opposition बीजेपी BJP राजद बिहार RJD Bihar Politics Bihar Nitish Kumar बिहार राजनीति नीतीश कुमार विरोध प्रदर्शन आंदोलन Tejashwi yadav
      
Advertisment