बिचाली और चोकर के दामों में उछाल, महंगी हो सकती है चाय की चुस्कियां

पूरे देश में खाद प्रदार्थ और घरेलू चीजो की बढ़ती कीमतों से हाहाकार मचा हुआ है.

author-image
Jatin Madan
New Update
tea shop

बिचाली और चोकर के दाम में बेहिसाब बढ़ोतरी हुई है. ( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

पूरे देश में खाद प्रदार्थ और घरेलू चीजो की बढ़ती कीमतों से हाहाकार मचा हुआ है. ऐसे में अब दूध के दाम भी बढ़ने की संभावनाएं तेजी से दिखाई दे रही हैं. अगर आप चाय के शौकीन है तो जान लीजिए की आने वाले दिनों में आपकी चाय की चुस्कियां लेना भी महंगा हो सकता है. दरअसल गाय और भैस का मुख्य आहार बिचाली और चोकर के दाम में बेहिसाब बढ़ोतरी हुई है. चाय विक्रेताओं की माने तो बिचाली के दामों में हुई वृद्धि से दूध विक्रेताओं ने दूध के दाम बढ़ा दिए हैं. फिलहाल चाय के दाम अन्य दिनों जितने ही हैं, लेकिन जल्द ही चाय के दाम भी बढ़ सकते हैं.

Advertisment

बिचाली के दामों में हुई बढ़ोतरी से खटाल मालिकों के माथों पर चिंता की लकीर खिंच दी है. भले ही फिलहाल दूध अभी पुरानी कीमत पर ही बिक रहा हो, लेकिन वर्तमान समय को देखकर तो ऐसा ही लगता है कि आने वाले समय में दूध विक्रेताओं के पास दूध की कीमतें बढ़ाने के इलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं होगा. 

बिचाली के थोक विक्रेता अक्षय यादव ने बताया कि सही तरह से बारिश न होने के कारण बिचाली नहीं मिल पा रही है. पहले बिचाली छह रुपये प्रति किलो बिकती थी आज उसकी कीमत बारह रुपये प्रति किलो से ज्यादा है. यही हाल रहा तो कुछ समय बाद बिचाली की कीमतों में और इजाफा देखने को मिल सकता है. वहीं, खटाल संचालक चंदन झा ने बताया कि बिचाली के दामों में आए उछाल से पशुओं को चारा खिलाने पर भी आफत हो गई है. पिछले दो महीने से बिचाली के दामों पर काफी बढ़ोतरी हुई है.

रिपोर्ट : नीरज कुमार 

Source : News Nation Bureau

jharkhand hindi news Dhanbad news jharkhand-news tea
      
Advertisment