हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) सुप्रीमो जीतन राम मांझी की मुश्किलें बढ़ती हुई दिख रही है। हाल में ही उन्होंने एनडीए से अलग होकर महागठबंधन के साथ जाने की बात कही थी।
उनके महागठबंधन में जाने के फैसले से पार्टी में बगावत शुरू हो गई है और पार्टी में दो फार दिख रही है।
पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह ने जीतन राम मांझी से बगावत करते हुए कहा है कि पार्टी को महागठबंधन में शामिल करने का फैसला सुप्रीमो की तानाशाही है। उन्होंने मांझी के फैसले का विरोध करते हुए पार्टी पर अपना दावा ठोका है।
आपको बता दे नरेंद्र सिंह जितन राम मांझी के बेहद खास रहे हैं और उनके लिए नीतीश कुमार से भी दुश्मनी मोल ले चुके हैं।
और पढ़ें- मेघालय चुनावः कोनराड संगमा ने सीएम के लिए पेश किया दावा, बीजेपी ने दिया समर्थन
प्रेस से बातचीत में उन्होंने कहा उन्होंने रविवार को पत्रकारों से कहा कि 'जल्द ही पार्टी की राष्ट्रीय एवं प्रदेश कार्यकारिणी का गठन कर लिया जाएगा। मांझी भले ही चले जाएं लेकिन 'हम' एनडीए का हिस्सा हैं।'
वहीं, हम के प्रदेश अध्यक्ष वृशिण पटेल ने नरेन्द्र सिंह द्वारा खुद को 'हम' का नेता घोषित किए जाने को हास्यास्पद करार दिया।
यह भी पढ़ें: लालू परिवार को एक और झटका, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बेटी मीसा के फॉर्म हाउस को ED ने किया जब्त
Source : News Nation Bureau