Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर में एक महिला भिखारी ने सभी को चौंका कर रख दिया. बताया जा रहा है कि भिखारी महिला के घर जब पुलिस पहुंची तो हक्की-बक्की रह गई. उसके घर से रेसिंग बाइक समेत विदेशी सिक्के, सोने-चांदी के जेवर, 12 मोबाइल बरमाद हुए. पूछताछ में जो सामने आया कि वो और भी हैरान कर देने वाला था.
मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला करजा थाना इलाके के मड़वन भोज का है. यहां पुलिस एक रेसिंग बाइक केटीएम की चोरी के केस में महिला भिखारी के घर दबिश देने पहुंच गई. यहां पुलिस ने बाइक समेत आभूषण, चांदी के सिक्के और दर्जन स्मार्ट मोबाइल फोन बरामद किये. पुलिस को महिला भिखारी ने बताया कि ये सारा सामान उसका दामाद चुराकर लाया था. फिलहाल, भिखारिन को गिरफ्तार कर लिया गया है और आरोपी दामाद गिरफ्त से बाहर है.
कौन है महिला भिखारी
पुलिस की छापेमार कार्रवाई के मुताबिक महिला भिखारी की पहचान बिहारी मांझी की पत्नी नीलम देवी के रूप में हुई है. पूछताछ में उसने बताया कि वह भीख मांगने का काम करती है. हालांकि, इससे पहले वह गली-मोहल्लों में फेरी लगाकर मच्छरदानी बेचा करती था. इसके अलावा भीख भी मांगती थी और इसी दौरान वह घरों की रेकी कर लिया करती थी ताकि चोरी-चकारी में आसानी हो सकी.
दामाद को देती थी खबर
महिला ने पुलिस को आगे बताया कि वह रेकी करने के बाद दामाद चुटुक लाल को टारगेट के बारे में सूचित कर देती थी. फिर दामाद बंद घर से माल पार कर देता था. पूछताछ में महिला ने बताया कि घर में मौजूद कीमती सामान दामाद ही चुराकर लाया था. पुलिस ने गिरफ्तार महिला के पास से एक चोरी की बाइक समेत आधा किलो चांदी, दर्जनों मोबाइल सेट और विदेशी सिक्के भी बरामद किए गए हैं.
पुलिस के अनुसार आरोपित महिला भिखारी के पास से कई अलग-अलग नामी गिरामी कंपनियों के मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. चोरी के सामान में महिलाओं के कई ऑर्नामेंट भी शामिल हैं. इसके अलावा कुवैत का सिक्का और एक ईस्ट इंडिया कंपनी का लोगो लगा सिक्का भी विभिन्न कंपनियों के 12 मोबाइल सहित चांदी, गोल्ड के गहनों की भी जब्ती की गई है.
मामले पर आया एसपी का बयान
इस पूरे मामले को लेकर ग्रामीण एसपी विद्या सागर का बयान सामने आया है. उन्होंने मीडिया को बताया कि मामला दर्ज कर महिला को जेल भेजा गया है. वहीं, उसके दामाद की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमार कार्रवाई की जा रही है. आरोपी दामाद की गिरफ्तारी के बाद ही अन्य बातों के बारे में पता चल सकेगा.