अपने बयान से पलटे नीतीश कुमार, कहा - हम सीटों की बात नहीं करते एकजुट होंगे तो BJP का सफाया है तय

मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में वे दिल्ली जाएंगे और वहां विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात कर उन्हें एकजुट करेंगे. उन्होंने कहा कि महागठबंधन के सात दलों में चार दलों के नेता दिल्ली में ही है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में वे दिल्ली जाएंगे और वहां विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात कर उन्हें एकजुट करेंगे. उन्होंने कहा कि महागठबंधन के सात दलों में चार दलों के नेता दिल्ली में ही है.

author-image
Rashmi Rani
एडिट
New Update
nitish

CM Nitish Kumar( Photo Credit : फाइल फोटो )

JDU की तीन दिवसीय बैठक आज खत्म हो गई. इस बैठक में 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई. वहीं, सीएम नीतीश कुमार को लेकर भी खूब नारे लगाए गए. केवल एक ही नारा लगा कि हमारा पीएम नीतीश कुमार जैसे हो हालांकि नीतीश कुमार ने कहा की ऐसी बात नहीं है. हम विपक्ष को एक जुट करने का काम करेंगे. रविवार को हुई राष्ट्रीय परिषद की बैठक में कई अहम मुद्दों पर मंथन हुआ. बैठक में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने उस बयान से पलट गए जिसमें उन्होंने बीजेपी को 50 सीटों पर समेटने का दावा किया था. नीतीश ने कहा कि वो सीटों की बात नहीं करते हैं लेकिन जब सभी विपक्षी दल एक होंगे तो बीजेपी का सफाया तय है.

Advertisment

मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में वे दिल्ली जाएंगे और वहां विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात कर उन्हें एकजुट करेंगे. उन्होंने कहा कि महागठबंधन के सात दलों में चार दलों के नेता दिल्ली में ही है. दिल्ली जाने के बाद उनसे मिलेंगे और सभी लोगों से बातचीत करने के बाद आगे की रणनीति पर विचार करेंगे. सीएम नीतीश ने कहा कि दिल्ली जाने के बाद वे महामहिम राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति से भी मुलाकात करेंगे. इस दौरान सीएम नीतीश बीजेपी को 50 सीटों पर समेटने के सवाल से बचते नजर आए और उन्होंने कहा कि वे संख्या की बात नहीं करते हैं.

आपको बता दें कि, शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जेडीयू की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में बोलते हुए कहा था कि वे बीजेपी के खिलाफ पूरे देश में विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने के काम पर लग गये हैं. 2024 चुनाव में अगर सभी विपक्षी दल मिलकर चुनाव लड़ें तो भाजपा 50 सीटों पर आ जाएगी. नीतीश कुमार के इस बयान को लेकर बीजेपी नेताओं ने जमकर हमला बोला. गिरिराज सिंह ने तो यहां तक कह दिया कि आजतक कभी भी नीतीश अकेले चुनाव लड़कर सत्ता में नहीं आए और नरेंद्र मोदी को औकात दिखाने चले हैं, अपन बियाह न सूरदास के बरतूहारी.

Source : News Nation Bureau

Bihar Politics PM Narendra Modi BJP CM Nitish Kumar JDU Giriraj Singh Begusarai
      
Advertisment