Bihar Crime News: गोपालगंज में रिटायर्ड फौजी की हत्या, बेखौफ बदमाशों ने गोलियों से भूना

Bihar Crime News: बिहार के गोपालगंज में दो शख्सों पर बदमाशों ने गोलियों की बौछार कर दी, जिसके चलते एक की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया.

Bihar Crime News: बिहार के गोपालगंज में दो शख्सों पर बदमाशों ने गोलियों की बौछार कर दी, जिसके चलते एक की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
bihar crime news

bihar crime news Photograph: (social)

Bihar Crime News: बिहार के गोपालगंज से सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां एक रिटायर्ज फौजी को गोलियों से भूनकर मार डाला. वहीं एक अन्य व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है. इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. पूरा मामला मीरगंज थाना क्षेत्र के पावर हाउस के नजदीक का है. मृतक की पहचान उचकागांव थाना क्षेत्र के वृंदावन गांव के रिटायर्ड सैनिक सत्येंद्र सिंह के रूप में हुई है. जबकि घायल का नाम नयन प्रसाद सामने आया है. 

Advertisment

ये है पूरा मामला

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई. इस दौरान पूछताछ में सामने आया कि नयन प्रसाद मीरगंज पावर हाउस स्थित अपनी टाइल्स की दुकान पर बैठे थे. उनसे मिलने के लिए सत्येंद्र सिंह भी उनके दुकान पर गए थे. इसी दौरान बाइक सवार दो अपराधियों ने दोनों को गोली मार दी और हथियार लहराते हुए फरार हो गए. 

आंसू में बदली खुशियां 

इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को इलाज के लिए हथुआ अनुमंडल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने रिटायर्ड फौजी सत्येंद्र सिंह को मृत घोषित कर दिया. बताया जाता है कि मृतक रिटायर्ड फौजी सत्येंद्र सिंह के छोटे भाई का तिलक समारोह  होना था, जिसकी तैयारियां भी चल रही थीं. घटना की सूचना मिलते ही पलभर में खुशियां चकनाचूर हो गईं और मातम पसर गया. 

गोरखपुर में चल रहा इलाज

इधर, इस वारदात में घायल व्यवसायी नयन प्रसाद को सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया. इस मामले में सदर एसडीपीओ प्रांजल ने मीडिया से कहा कि मीरगंज थानांतर्गत बाइक सवार बदमाशों ने दो लोगों को गोली मारी है. इनमें से एक रिटार्ड सैनिक सत्येंद्र सिंह की जान चली गई. वहीं, एक व्यक्ति नयन प्रसाद घायल हैं, जिनका गोरखपुर में इलाज चल रहा है. पुलिस के अनुसार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही अपराधी गिरफ्त में होंगे. 

Bihar News Bihar Crime News Gopalganj state news state News in Hindi
      
Advertisment