Advertisment

आरा से रिटायर्ड प्रोफेसर दंपति हत्याकांड का खुलासा, हत्यारा असम से पकड़ा गया

बिहार के आरा शहर में एक सप्ताह पहले हुए रिटायर्ड प्रोफेसर दंपति हत्याकांड का खुलासा भोजपुर पुलिस ने कर दिया है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
aara news

रिटायर्ड प्रोफेसर दंपति हत्याकांड का खुलासा( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

Advertisment

बिहार के आरा शहर में एक सप्ताह पहले हुए रिटायर्ड प्रोफेसर दंपति हत्याकांड का खुलासा भोजपुर पुलिस ने कर दिया है. इस डबल मर्डर के वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी को असम के धेमाजी जिला के जानाई थाना के जनाई गांव से भोजपुर पुलिस की स्पेशल टीम ने गिरफ्तार किया है. इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि पैसे के लेनदेन में ही रिटायर्ड प्रोफेसर दंपत्ति की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई थी. 29 जनवरी को आरा शहर के नवादा थाना छेत्र के कतीरा मोहल्ला में वीर कुंवर सिंह कॉलोनी में रिटायर्ड प्रोफेसर महेंद्र सिंह और उनकी पत्नी पुष्पा सिंह की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई थी.

यह भी पढ़ें- अफसरशाही शासन: IPS अफसर का छलका दर्द, कहा- DG मैडम रोज दे रही गाली

500 से अधिक सीसीटीवी कैमरे का फुटेज देखा
हत्या की जानकारी हत्या के एक दिन बाद यानी 30 जनवरी को पुलिस और आस-पास के लोगों को मिली थी. जब पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो यह पूरी तरह से ब्लाइंड केस था. इस कांड का खुलासा करते हुए एसपी प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि आरोपी तक पहुंचने के लिए पुलिस को खासी मेहनत करनी पड़ी. इसके लिए हम लोगों ने 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरे का फुटेज देखा, जबकि आरोपी गिरफ्तारी के लिए आरा से लेकर पटना दानापुर, औरंगाबाद, सासाराम, छपरा समेत कई अन्य जिलों में भी की गई. एसपी ने बताया कि मामला पूरे तरीके से ब्लाइंड था. आरोपी की गिरफ्तारी में एक सीसीटीवी फुटेज क्लू था, जो कि काफी मददगार साबित हुआ.

दीपक ने हत्या की वारदात को दिया अंजाम
आरा के एएसपी हिमांशु के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था, जिसने बहुत अच्छा काम किया. पकड़ा गया तपन डे उर्फ़ दीपक ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया था, लेकिन परिवार के किसी सदस्य से जुड़ी कोई जानकारी नहीं मिल रही थी. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपी तक पहुंच गई. आरोपी का गांव असम और अरुणाचल प्रदेश के बॉर्डर अंतिम छोर पर है, जिसे पकड़ने के लिए पुलिस ने कड़ी मेहनत और फ़िल्मी अंदाज में उसके घर छापेमारी की.

पति-पत्नी की हत्या कर हुआ फरार
पुलिस की गिरफ्तारी के बाद हत्यारे ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. हत्यारे के मुताबिक उसे महेंद्र सिंह काफी दिन से पैसे नहीं दे रहे थे और बार-बार बुलाने के बाद भी उसका काम नहीं हो रहा था. इसी गुस्से के कारण उसने पति-पत्नी की घर में घुसकर हत्या कर दी थी. इसके लिए उसने घर में उपयोग में लाए जाने वाले दो चाकू यूज किया था, जिसे जब्त कर लिया गया है. पुलिस के मुताबिक पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपी ने पति की हत्या करनी चाही. इस बीच उसकी प्रोफेसर महेंद्र सिंह के साथ गुत्थम-गुत्थी भी हुई थी. पुलिस ने आरोपी के पास से हत्या में प्रयुक्त चाकू समेत प्रोफेसर दंपत्ति का मोबाइल फोन, प्रोफेसर पुष्पा सिंह से लूटा गया गहना, 50 हजार कैश में से मात्र 8100 रुपए सहित अन्य सामान बरामद कर लिया है.

HIGHLIGHTS

  • रिटायर्ड प्रोफेसर दंपति हत्याकांड का खुलासा
  • डबल मर्डर के वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी गिरफ्तार
  • 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरे का फुटेज देखा

Source :

hindi news update bihar local news bihar latest news double murder case Bihar crime news Retired Professor couple murder case Aara news
Advertisment
Advertisment
Advertisment