आज देश अपना 74वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस मौके पर आम व खास सभी तिरंगा फहरा रहे हैं. बिहार के सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने भी तिरंगा फहराया. सीएम नीतीश कुमार ने अपने सरकारी आवास 1, अणे मार्ग, पटना में झंडोत्तोलन किया. सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट किया, 'गणतंत्र दिवस के अवसर पर 1 अणे मार्ग में झंडोत्तोलन किया.' इससे पहले सीएम नीतीश कुमार ने लोगों को गणतंत्र दिवस और वसंत पंचमी की शुभकामनाएं दी. सीएम नीतीश ने ट्वीट किया, 'बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा के अवसर पर प्रदेश एवं देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. लोग पूरे उत्साह एवं श्रद्धा के साथ ऋतुराज बसंत के आगमन पर बसंत पंचमी तथा ज्ञान की अधिष्ठात्री मां सरस्वती की पूजा आराधना करते हैं. आप सभी पारस्परिक सौहार्द्र के साथ बसंत पंचमी एवं सरस्वती पूजा के पर्व को मनाएं. मेरी कामना है कि यह पर्व राज्य में सुख, शांति और समृद्धि लाए तथा ज्ञान का प्रकाश फैलाए. गणतंत्र दिवस के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. '
डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने फहराया तिरंगा
डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी गणतंत्र दिवस के मौके पर झडोत्तोलन किया. तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया, 'त्याग,बलिदान,संघर्ष एवं समर्पण से भरे कर्तव्य-पथ पर अग्रसर होकर हमारे पूर्वजों ने हमें यह आदर्श जनतांत्रिक व्यवस्था सौंपी है. आइए, हम सभी मिलकर अपने सकारात्मक प्रयासों एवं योगदान से अपने पुरखों के संप्रभु,समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक भारत के स्वप्न को साकार करें. '
इससे पहले तेजस्वी यादव ने बसंत पंचमी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी. तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया, 'आप सबों को बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं. सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. जय हिंद !'
HIGHLIGHTS
- देश मना रहा है 74वां गणतंत्र दिवस
- सीएम नीतीश कुमार ने किया झंडोत्तोलन
- डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी फहराया तिरंगा
Source : News State Bihar Jharkhand