पार्टी में रहकर विधायक को तोड़ने की कोशिश कर रहा था RCP: संजय सिंह

जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं जदयू के पूर्व वरिष्ठ नेता आरसीपी सिंह को लेकर जमुई, मुंगेर, लखीसराय जिले के पूर्व विधान पार्षद संजय प्रसाद सिंह ने बड़ा बयान दिया है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
RCP SINGH

बिहार राजनीतिक संकट( Photo Credit : फाइल फोटो)

जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं जदयू के पूर्व वरिष्ठ नेता आरसीपी सिंह को लेकर जमुई, मुंगेर, लखीसराय जिले के पूर्व विधान पार्षद संजय प्रसाद सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता के इशारे पर आरसीपी पार्टी में रहकर महाराष्ट्र की तरह संगठन को तोड़ने की कोशिश कर रहा था. जिसे पार्टी में दरकिनार किया तो वह खुद-ब-खुद पार्टी से इस्तीफा दे दिया.ये बात मंगलवार की दोपहर झाझा बस स्टैंड के समीप स्थित जदयू जिला कार्यालय में पूर्व विधान पार्षद संजय प्रसाद सिंह ने कही.

Advertisment

साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरीके से महाराष्ट्र में शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने संगठन में रहते हुए पार्टी को तोड़कर भाजपा के साथ महाराष्ट्र में अपनी सरकार बनाई ठीक उसी तरह से बिहार में भी आरसीपी सिंह संगठन में रहकर जदयू के विधायक को तोड़ने की कोशिश कर रहा था. जिसकी जानकारी के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जदयू के वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के द्वारा उसे दरकिनार कर दिया गया था. जिससे वह खुद ब खुद इस्तीफा दे दिया. 

उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को संगठन की जरूरत नहीं है. वहीं, जदयू कार्यालय में मौजूद कार्यकर्ताओं ने कार्यालय में लगे आरसीपी सिंह के बेनर को फाड़ दिया और आक्रोश व्यक्त किया गया. इस मौके पर जदयू नेता मो. इरफान, पूर्व जिला पार्षद ब्रहमदेव रावत सहित कई जदयू नेता शामिल थे.

Source : News Nation Bureau

Bihar Politics JDU Sanjay Prasad Singh CM Nitish Kumar RCP Singh
      
Advertisment