RCP सिंह सीएम नीतीश कुमार पर भड़के, कहा - जब मैं आईएएस था वो सड़क पर घूम रहे थे

RCP ने कहा है कि लोगों से उनकी हैसियत पूछने वाले नीतीश कुमार को ये पता होना चाहिए कि उनकी हैसियत, मेरी हैसियत और देश के एक नागरिक की हैसियत बराबर है. इस संविधान में सबको बराबर का दर्जा दिया गया है.

RCP ने कहा है कि लोगों से उनकी हैसियत पूछने वाले नीतीश कुमार को ये पता होना चाहिए कि उनकी हैसियत, मेरी हैसियत और देश के एक नागरिक की हैसियत बराबर है. इस संविधान में सबको बराबर का दर्जा दिया गया है.

author-image
Rashmi Rani
New Update
rcpnitish

CM Nitish Kumar And RCP Singh( Photo Credit : फाइल फोटो )

RCP सिंह और सीएम नीतीश कुमार का रिश्ता किसी से भी छुपा नहीं है. दोनों कभी इतने करीब थे की लगता था कुर्सी पर तो नीतीश कुमार बैठे हैं पर सरकार तो  RCP ही चला रहें हैं लेकिन आज दोनों एक दूसरे के खिलाफ बोलते नज़र आ रहें हैं. RCP ने कहा है कि लोगों से उनकी हैसियत पूछने वाले नीतीश कुमार को ये पता होना चाहिए कि उनकी हैसियत, मेरी हैसियत और देश के एक नागरिक की हैसियत बराबर है. इस संविधान में सबको बराबर का दर्जा दिया गया है. आरसीपी सिंह ने कहा कि पॉलिटिक्स में आने के पहले मैं एक आईएएस था और इसके लिए नीतीश कुमार ने पैरवी नहीं लगाईं थी. नीतीश कुमार तब सड़क पर घूम रहे थे जिस वक्त मैं आईएएस बना था.

Advertisment

सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि उनको ये लगता है कि लालू यादव और अन्य विपक्षी पार्टियों के साथ मिलकर वे बीजेपी को मात दे देंगे तो ये उनकी गलतफहमी है. इनके साथ कौन से जाति के लोग हैं? उन्होंने हर एक जाति के लोगों के साथ ठगी की है.

आरसीपी सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार ने आज तक किसी को इज़्ज़त नहीं दी है. सीएम नीतीश के दिल्ली दौरे पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि पिछले दिनों नीतीश कुमार दिल्ली गए थे और वहां जगह-जगह घूम रहे थे. उन्होंने शरद पवार के बारे में क्या-क्या नहीं कहा है. नीतीश कुमार ने किसी को सम्मान नहीं दिया है और अब उनके ऊपर किसी को भरोसा नहीं रह गया है.

Source : News Nation Bureau

Sharad pawar Bihar Politics BJP CM Nitish Kumar RJD JDU RCP Singh IAS
      
Advertisment