RCP सिंह और सीएम नीतीश कुमार का रिश्ता किसी से भी छुपा नहीं है. दोनों कभी इतने करीब थे की लगता था कुर्सी पर तो नीतीश कुमार बैठे हैं पर सरकार तो RCP ही चला रहें हैं लेकिन आज दोनों एक दूसरे के खिलाफ बोलते नज़र आ रहें हैं. RCP ने कहा है कि लोगों से उनकी हैसियत पूछने वाले नीतीश कुमार को ये पता होना चाहिए कि उनकी हैसियत, मेरी हैसियत और देश के एक नागरिक की हैसियत बराबर है. इस संविधान में सबको बराबर का दर्जा दिया गया है. आरसीपी सिंह ने कहा कि पॉलिटिक्स में आने के पहले मैं एक आईएएस था और इसके लिए नीतीश कुमार ने पैरवी नहीं लगाईं थी. नीतीश कुमार तब सड़क पर घूम रहे थे जिस वक्त मैं आईएएस बना था.
सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि उनको ये लगता है कि लालू यादव और अन्य विपक्षी पार्टियों के साथ मिलकर वे बीजेपी को मात दे देंगे तो ये उनकी गलतफहमी है. इनके साथ कौन से जाति के लोग हैं? उन्होंने हर एक जाति के लोगों के साथ ठगी की है.
आरसीपी सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार ने आज तक किसी को इज़्ज़त नहीं दी है. सीएम नीतीश के दिल्ली दौरे पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि पिछले दिनों नीतीश कुमार दिल्ली गए थे और वहां जगह-जगह घूम रहे थे. उन्होंने शरद पवार के बारे में क्या-क्या नहीं कहा है. नीतीश कुमार ने किसी को सम्मान नहीं दिया है और अब उनके ऊपर किसी को भरोसा नहीं रह गया है.
Source : News Nation Bureau