logo-image

आरसीपी सिंह से पूछे गए वो 6 सवाल, जिनका नहीं मिला जवाब

जेडीयू ने पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह की मुश्कलें बढ़ गई है. जेडीयू प्रखंड अध्यक्ष ने आरसीपी सिंह को एक नोटिस भेजकर उनसे 2013-2022 तक अकूत अचल संपत्ति को लेकर कई सवाल पूछे हैं.

Updated on: 06 Aug 2022, 01:16 PM

Patna:

जेडीयू ने पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह की मुश्कलें बढ़ गई है. जेडीयू प्रखंड अध्यक्ष ने आरसीपी सिंह को एक नोटिस भेजकर उनसे 2013-2022 तक अकूत अचल संपत्ति को लेकर कई सवाल पूछे हैं. इसके साथ ही बिहार की सियासत तेज हो गई है और तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. अब इससे एक सवाल यह भी उठाया जा रहा है कि क्या यहीं तक आरसीपी सिंह और जेडीयू का साथ था?  प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने आरसीपी सिंह से कई तीखे सवाल किए हैं.

नोटिस में आरसीपी सिंह से पूछे गए 6 सवाल
1. नालंदा जिले के दो प्रखंडों में खरीदी गई 40 बीघा जमीन भी शामिल है. जमीन को दान में लेने का आरोप भी आरसीपी सिंह पर लगा है.
2. क्या वाजिब आमदनी के बूते करोड़ों की संपत्ति बनाई गई है.
3.ज्यादातर जमीनें आपकी पत्नी और दोनों बेटियों के माम पर है, इसका जिक्र चुनावी हलफनामे में क्यों नहीं किया गया है.
4. नोटिस में यह भी पूछा गया है कि दान की हुई जमीन को आपने किसी दूसरे से कैसे खरीदा
5. किसी दूसरे ने जमीन खरीदकर फिर कुछ दिनों में ही आपके दोनों बेटियों के नाम पर क्यों बेच दी गई.
6. कई संपत्तियों की खरीदारी के समय आपकी बेटी लिपि सिंह अविवाहित थीं. उसके बाद भी सिर्फ आपकी पत्नी का ही नाम क्यों है.

अभी तक आरसीपी सिंह ने इन सवालों का जवाब नहीं दिया है.