राशन कार्ड को लेकर अब ई-केवाईसी (Ration Card Ekyc) कराने में दिक्कत नहीं होगी. फेशियल तकनीक के माध्यम से यह संभव हो सकेगा. अब आपको एक ऐप अपने मोबाइल पर डाउनलोड करना होगा. इसके माध्यम से आप ई-केवाईसी करा सकते हैं. अब तक राशन कार्ड धारकों को ई-केवाईसी के लिए दुकानों में जाना पड़ता है. इसके लिए फिंगर प्रिंट और आइरिश स्कैनर का उपयोग होता है. इस प्रक्रिया में बच्चों और बुजुर्गों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. अक्सर फिंगर प्रिंट के इंप्रेशन स्पष्ट नहीं हो पाते हैं. इसकी वजह से ई-केवाईसी का कार्य प्रभावित हो जाता है. इसे लेकर खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने आदेश दिया है कि अब घर बैठे भी लाभार्थी फेशियल ई-केवाईसी खुद कर सकते हैं.
ई-केवाईसी के लिए होगा प्रचार-प्रसार
अब विभाग की ओर से इसे करने के लिए इसके प्रचार प्रसार की कोशिश हो रही है. हर प्रखंडों में व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है. इस तरह से शत-प्रतिशत राशन कार्ड धारकों की ई-केवाईसी तय समय में अंदर पूरी हो सकेगा.
विभाग ने ई-केवाईसी कराने की तिथि को आगे बढ़ा दिया है. अब मार्च तक इसे निर्धारित किया गया है. इस बीच सभी जिलों के आपूर्ति पदाधिकारी और प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को जागरूकता अभियान चलाने का आदेश दिया गया है. इसमें रजिस्ट्रड दुकानदारों को सहयोग करने का निर्देश दिया गया है. बैनर-पोस्टर लगाकर घर-घर जाकर लोगों को इसके प्रति जागरूक किया जा रहा है.
इस तरह से खुद ही करें फेशियल ई-केवाईसी
सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से फेशियल ई-केवाईसी ऐप को डाउनलोड करें. मेरा ई-केवाईसी ऐप को खोलें. राज्य का नाम बताएं. इसके बाद लोकशन डालना होगा. बाद में आधार नंबर डालना होगा. यहां पर ओटीपी जेनरेट होगा. रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाएगा. इसे दर्ज करें. कैप्चा भरने के बाद सबमिट बटन को दबाएं. मोबाइल स्क्रीन पर जानकारियों का सत्यापन करें. इसके बाद एक्सेप्ट बटन पर क्लिक करें. फेस ई-केवाईसी पर क्लिक करना होगा. यहां पर सेल्फी कैमरा खुलने के बाद तस्वीर को कैप्चर करें. इस तरह ई-केवाईसी पूर्ण होगा.