/newsnation/media/post_attachments/images/2021/01/25/rjd-99.jpg)
Tejashwi Yadav( Photo Credit : File)
बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल ने एक बार फिर नितीश सरकार पर निशाना साधा है. हालाकिं इस बार राजद का तंज राज्य में बिगड़ते कानून व्यवस्था पर न होकर, सरकार के कदाचार मुक्त परीक्षा प्रणाली पर है.
राष्ट्रीय जनता दल के ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमे साफ़ देखा जा सकता है कि एक अभ्यर्थी परीक्षा के दौरान मोबाइल इस्तेमाल कर सवाल हल करने में लगा है.
राष्ट्रीय जनता दल के ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से शेयर किये गए इस वीडियो में लिखा गया है कि इस तरह की सुविघा सभी अभ्यर्थी को नहीं मिलता है. राजद ने ट्विटर पर लिखा '3 तरह के लोगों के लिए नितीश सरकार के तरफ से ऐसे परीक्षा देने की सुव्यवस्था की गयी है. पहले तो वो जो उनके स्वजातीय हैं. दूसरा जो नालन्दा के हैं. और तीसरे जो अभ्यर्थी सफलतापूर्वक RCP बाबा या उनके कारिंदों तक लाखों में मुकर्रर राशि पहुँचा पाए'.
यह वीडियो देखिए
सर्वविदित है कि भीषण भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह @NitishKumar ने 3 तरह के लोगों के लिए ऐसे परीक्षा देने की सुव्यवस्था की है:१) जो उनके स्वजातीय हैं!
२) जो नालन्दा के हैं!
३) जो अभ्यर्थी सफलतापूर्वक RCP बाबा या उनके कारिंदों तक लाखों में मुकर्रर राशि पहुँचा पाए! pic.twitter.com/gDweAYW6Ay
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) January 24, 2021
हालाकिं वीडियो देख कर ये बता पाना मुश्किल है कि यह वीडियो किस परीक्षा का है और अभ्यर्थी कहां परीक्षा दे रहे हैं.
Source : News Nation Bureau