/newsnation/media/post_attachments/images/2022/08/24/flood-88.jpg)
बेगूसराय में बाढ़ की आशंका से भयभीत हुए लोग( Photo Credit : प्रतीकात्मक तस्वीर)
बिहार में एक तरफ कई जिलों में बारिश कम होने से किसान परेशान हैं तो वहीं बेगूसराय जिले में गंगा का जलस्तर काफी तेजी से बढ़ रहा है, जिससे दियारा इलाकों में किसानों की फसलें पानी में डूब रही है. वहीं कटाव तेज होने से घरों के कटने का भी खतरा मंडराने लगा है. साहेबपुर कमाल प्रखंड क्षेत्र के कई इलाकों में गंगा का जलस्तर काफी तेजी से बढ़ा है. वहीं गंगा में कटाव से कई गांव पर भी कटने का खतरा मंडराने लगा है. खासकर बेगूसराय मुंगेर जिले के बॉर्डर इलाके में बसे बहादुर नगर कोतूलपुर में जहां गंगा कटाव गांव के नजदीक पहुंच गया है, वहीं सन्हा गोदर गामा गांव में गंगा में बढ़ते जलस्तर से सड़कों पर ही पानी आने लगा है.
दियारा इलाके में लगातार जलस्तर बढ़ने से खासकर किसानों की परेशानी बढ़ गई है. दर्जनों एकड़ में लगी पशु चारा और अन्य फसल, गंगा के बढ़ते जल में डूबने लगी है. जिससे लोगों को अभी से ही बाढ़ के खतरे से भयभीत हो रहे हैं. कई इलाकों में कटाव तेज होने से पानी गांव के नजदीक पहुंच गया है, जिससे लोगों को घर कटने का डर सता रहा है. लोगों ने सरकार से कटाव निरोधी कार्त चलाने की मांग की है ताकि गांव को बचाया जा सके.
Source : News Nation Bureau