बिहार के रोहतास जिले के राजपुर थाना अंतर्गत एक गांव में अनुसूचित जाति की एक युवती द्वारा चार युवकों पर दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगाए जाने के दो दिन बाद अज्ञात हमलावरों ने युवती को गोली मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया है. पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने बुधवार को बताया कि पीड़िता के साथ गत रविवार को दुष्कर्म का प्रयास करने के आरोपी चारों युवकों जाफर खान, फारुक खान, शरबूख खां और आज़ाद खां को गिरफ्तार कर लिया गया था और तनाव समाप्त करने के लिए पुलिस टीम उक्त गांव में कैंप कर रही थी.
यह भी पढ़ें- अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले गिरोह का पुलिस ने किया भंडाफोड़
विक्रमगंज अनुमंडल पुलिस अधिकारी राजकुमार ने बताया, ‘‘परिवार के सदस्यों के अनुसार चार व्यक्तियों ने पीड़िता के घर का दरवाजा खटखटाया और परिजनों से कहा कि वे पीड़िता का साक्षात्कार लेना चाहते हैं. चार में से दो ने स्वयं को मीडियाकर्मी बताया. घर का दरवाजा खोलकर बाहर निकलने पर उन हमलावरों में से एक ने पीड़िता पर गोली चला दी.’’ उन्होंने बताया कि पीड़िता का इलाज जमुहार स्थित एनएमसीएच में जारी है. उन्होंने बताया कि हमलावरों की पहचान करके उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
Source : PTI