Advertisment

दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगाये जाने के दो दिन बाद दलित युवती को गोली मारी

पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने बुधवार को बताया कि पीड़िता के साथ गत रविवार को दुष्कर्म का प्रयास करने के आरोपी चारों युवकों जाफर खान, फारुक खान, शरबूख खां और आज़ाद खां को गिरफ्तार कर लिया गया था और तनाव समाप्त करने के लिए पुलिस टीम उक्त गांव में कैंप क

author-image
yogesh bhadauriya
New Update
murder

प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credit : News State)

Advertisment

बिहार के रोहतास जिले के राजपुर थाना अंतर्गत एक गांव में अनुसूचित जाति की एक युवती द्वारा चार युवकों पर दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगाए जाने के दो दिन बाद अज्ञात हमलावरों ने युवती को गोली मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया है. पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने बुधवार को बताया कि पीड़िता के साथ गत रविवार को दुष्कर्म का प्रयास करने के आरोपी चारों युवकों जाफर खान, फारुक खान, शरबूख खां और आज़ाद खां को गिरफ्तार कर लिया गया था और तनाव समाप्त करने के लिए पुलिस टीम उक्त गांव में कैंप कर रही थी.

यह भी पढ़ें- अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले गिरोह का पुलिस ने किया भंडाफोड़

विक्रमगंज अनुमंडल पुलिस अधिकारी राजकुमार ने बताया, ‘‘परिवार के सदस्यों के अनुसार चार व्यक्तियों ने पीड़िता के घर का दरवाजा खटखटाया और परिजनों से कहा कि वे पीड़िता का साक्षात्कार लेना चाहते हैं. चार में से दो ने स्वयं को मीडियाकर्मी बताया. घर का दरवाजा खोलकर बाहर निकलने पर उन हमलावरों में से एक ने पीड़िता पर गोली चला दी.’’ उन्होंने बताया कि पीड़िता का इलाज जमुहार स्थित एनएमसीएच में जारी है. उन्होंने बताया कि हमलावरों की पहचान करके उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. 

Source : PTI

rape
Advertisment
Advertisment
Advertisment