सुपौल में 10 साल की नाबालिग के साथ रेप की कोशिश, जांच में जुटी पुलिस

सुपौल जिले के पिपरा थाना इलाके में 10 साल की नाबालिग लड़की के साथ पड़ोस के एक युवक द्वारा छेड़छाड़ कर उसके साथ रेप की कोशिश की गई है.

सुपौल जिले के पिपरा थाना इलाके में 10 साल की नाबालिग लड़की के साथ पड़ोस के एक युवक द्वारा छेड़छाड़ कर उसके साथ रेप की कोशिश की गई है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
raped

सुपौल में 10 साल की नाबालिग के साथ रेप की कोशिश( Photo Credit : प्रतीकात्मक तस्वीर)

सुपौल जिले के पिपरा थाना इलाके में 10 साल की नाबालिग लड़की के साथ पड़ोस के एक युवक द्वारा छेड़छाड़ कर उसके साथ रेप की कोशिश की गई है. जख्मी हालत में नाबालिग लड़की को परिजनों ने सुपौल सदर अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं, घटना को लेकर नाबालिग लड़की के परिजनों के द्वारा पिपरा थाने में लिखित शिकायत की गई है. दरअसल, घटना के बारे में बताया जा रहा है कि 10 साल की नाबालिग लड़की को पड़ोस में रहने वाले युवक के द्वारा यह कह कर बहलाया फुसलाया जा रहा था कि तुम्हारी मम्मी की तबीयत खराब है, उसे अस्पताल में पानी चढ़ रहा है. जिस पर लड़की ने साफ तौर पर मना कर दिया और कहा कि मेरी मम्मी तो घास काटने खेत में गई हुई है.

Advertisment

इसी दौरान युवक ने नाबालिग लड़की के शरीर पर गलत हरकतें करना शुरू कर दिया, जिसको नाबालिग समझ गई. हालांकि युवक ने उसके साथ जोर जबरदस्ती जरूर की, लेकिन बच्ची वहां से भाग निकली और इस घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी. जिसके बाद परिजनों के द्वारा स्थानीय पिपरा थाने में इसकी लिखित जानकारी दी गई. साथ ही परिजनों के साथ मासूम को सुपौल सदर अस्पताल इलाज के लिए लाया गया, जहां डॉक्टर के इलाज के बाद वह अपने गांव चली गई. इधर, इस घटना को लेकर पिपरा थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामला संज्ञान में आया है और मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

Source : News Nation Bureau

Bihar News supaul news
Advertisment